उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा
कांगड़ा तहसील चौक रात के समय सरेआम दो गुटों में खुनी झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि यह कहा सुनी सुबह से ही चली हुई थी। यह दोनों गुट रात के समय तहसील चौक पर फिर आमने-सामने आ गए । इन दोनों गुटों में फिर कहां सुनी हुई और कहां सुनी बाद लड़ाई खुनी झड़प तक पहुंच गई। एक घुट के युवकों ने दूसरे गुट के एक युवक तेजधार हथियारों निकाल कर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है, युवक के सिर व बाजू पर गंभीर चोटें आई है। युवक को पहले प्राथमिक उपचार के लिए कांगड़ा सिविल अस्पताल लाया गया । लेकिन युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया है । युवक का उपचार राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में चला हुआ है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि दो गुटों में लड़ाई हुई जिस में की एक युवक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है , जिसका उपचार टांडा अस्पताल में चला हुआ है। उन्होंने कहा कि चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की छानबीन कर रही है…..