अमित वर्मा के समर्थन में आए वीरता के ग्रामीण

Amit Verma reached bravery under public relations campaign
जनसंपर्क अभियान के तहत वीरता में पहुंचे अमित वर्मा

कांगड़ा : विधासभा चुनावों के मध्यनजर कांगड़ा से आजाद प्रत्याशी अमित वर्मा का जनसंर्पक अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में अमित वर्मा आज कांगड़ा विधानसभा के उपमंडल वीरता पहुंचे। वीरता पहुंचने पर लोगों ने अमित वर्मा का जोरदार स्वागत किया और बड़ी संख्या में लोग अमित वर्मा के समर्थन में आए। इस दौरान वीरता उपमंडल अमित वर्मा के नाम के नारों से गूंज उठा।

इस अवसर पर अमित वर्मा ने कहा कि कांगड़ा के लोगों के लिए मेरा विजन साफ है और कांगड़ा हमेशा मेरी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। लोगों का मुझे साथ और प्यार मिल रहा है। खासकर युवा वर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं लोगों के बीच बदलाव के लिए हूं प्रचार के लिए नहीं। वहीं अन्य नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बाकि प्रत्याशी टिकट के पिछे भागते रहेंगे और मैं लोगों के साथ जुड़ता जाउंगा। उन्होंने कहा कि दल-बदलु नेताओं से अब कांगड़ा की जनता परेशान हो गई है। जनता बदलाब चाहती है झूठे वादे नहीं।

यह भी पढ़ें : जेपी नड्डा के पिता की तबीयत हुई खराब, एम्स बिलासपुर में एडमिट

उन्होंने कहा कि कांगड़ा विधानसभा में चाहे वह शहर का हिस्सा हो या गांवों का सबमें एक समान विकास करेंगे। जिसमें सभी पंचायतों में एक-एक खेल का मैदान बनाया जाएगा ताकि युवा नशे से दूर रह कर अपनी खेल प्रतिभा को दिखा सकें। उन्होंने कहा कि वह युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। ग्रामिण इलाकों में किसानों की फसलों को जंगली जानवरों व बेसहारा पशुओं से बचाने के लिए निवारण करेंगे। उन्होंने कहा कि वह कांगड़ा शहर व आसपास के सभी शहरों में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का भी समाधान करेंगे। जिसमें सीवरेज की समस्या, रेहड़ी-फड़ी वालों की समस्या, पार्किंग की समस्या, बेसहारा पशुओं की समस्या व साफ-सफाई की समस्या प्रमुख हैं।

उन्होंने कहा कि अभी तक के विधायकों ने कांगड़ा विधानसभा की जनता के लिए कोई विकास नहीं किया है। केवल झूठे वादे करके लोगों की भावनाओं के साथ मजाक किया है। अमित वर्मा ने कहा कि कांगड़ा विधानसभा के विकास के लिए मैं प्रतिबद्ध हुं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा के हर व्यक्ति का विकास हो यह एक विधायक का परम कर्त्वय होना चाहिए।

संवाददाता : ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।