- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

जनता की चेतावनी , यहां ना ठहराएं डॉक्टरर्स

Must read

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ में कोविड-19 केयर सेंटर में देखभाल कर रहे डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ को 14 दिन की ड्यूटी के बाद क्वॉरेंटाइन के लिए चौगान के तिब्बतियन कॉलोनी में स्थित डियर पार्क नहीं ठहराया जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान बैजनाथ में बनाए गए कोविड 19 केयर सेंटर में कार्यरत मेडिकल स्टाफ को 14 दिन की ड्यूटी के बाद 14 दिन के लिए ही क्वॉरेंटाइन किया जाना है जिसके लिए प्रशासन के द्वारा तिब्बतीयन कॉलोनी चौगान में एक सामाजिक संस्था डियर पार्क के कमरों को उपयोग में लाया जाना था। लेकिन शनिवार को जैसे ही इस बात की भनक तिब्बतियन समुदाय के लोगों को मिली तो समुदाय के लोगों ने डियर पार्क के समीप कॉलोनी से जो डियर पार्क को जाने वाली सड़क पर अवरोध उत्पन्न कर दिया और प्रशासन को दो टूक कह दिया कि इन मेडिकल स्टाफ को यहां पर नहीं रखा जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तिब्बतियन समुदाय के लोगों का कहना था कि डियर पार्क के समीप घनी बस्ती है और जहां से यह मेडिकल टीम गुजरेगी वहां पर आसपास लोगों के घर हैं और वे इन वाहनों को यहां से नहीं गुजरने देंगे, हालांकि उपमंडल अधिकारी (नागरिक) छवि नांटा व पुलिस उप अधीक्षक पूर्ण चंद ठुकराल थाना प्रभारी चिंत राम में इन लोगों को समझाने का प्रयास किया कि यह लोग एक बार संस्थान में प्रवेश करने के बाद 14 दिनों के लिए संस्थान से बाहर नहीं निकलेंगे। मगर तिब्बतियन समुदाय के लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी समुदाय का कहना था कि जब से लोग डाउन घोषित हुआ है उनका समुदाय इस सड़क में किसी को भी आने और जाने नहीं दे रहा है और वे अपनी तरफ से प्रशासन के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और 135 परिवार इसलिए पार्क के आसपास स्थित हैं।

वे अपने समुदाय को खतरे में नहीं डालना चाहते हैं इसलिए इस विश्राम स्थल को कहीं ओर स्थानांतरित किया जाए। लोगों के बढ़ते हुए विरोध को देखकर बाद में इस मेडिकल स्टाफ को भट्टू स्थित मोनेस्ट्री में स्थानांतरित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत 4 चिकित्सक, 4 स्टाफ नर्स और 1 सफाई कर्मचारी को क्वॉरेंटाइन किया जाना है।एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने बताया कि डियर पार्क में तिब्बतियन व अन्य लोगो के विरोध के कारण मेडिकल स्टाफ को भट्टू स्तिथ तिब्बतियन मोनेस्ट्री के विश्राम गृह में शिफ्ट कर दिया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: