विपक्ष अभी भी तीनों कानूनों को लेकर मांग रहा चर्चा: विक्रमादित्य

बिना चर्चा के केंद्र सरकार ने पास किए तीन नए कानून

उज्जवल हिमाचल। शिमला

देश में तीन नए कानून एक जुलाई से लागू हो गए हैं। तीनों कानूनों के लागू होने के बाद विपक्ष भी केंद्र सरकार पर हमलावर हो गया है। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में कहा कि तीनों नए कानून महत्वपूर्ण हैं ऐसे में इन कानूनों को लेकर संसद में चर्चा होनी चाहिए थी लेकिन केंद्र सरकार ने धक्काशाई में तीनों कानूनों को पारित कर दिया जबकि 150 सांसद उस दौरान निलंबित किए गए थे ऐसे में विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया गया।

अब भी विपक्ष इन तीनों कानूनों को लेकर संसद में चर्चा की मांग कर रहा है लेकिन केंद्र सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। कानून अच्छे हैं या बुरे, यह कहना अभी थोड़ा मुश्किल है लेकिन भविष्य में इससे पर्दा उठेगा। विपक्ष को इन कानूनों पर अपने विचार रखने का समय मिलना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...