उज्ज्वल हिमाचल। ऊना
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर ऊना जिले के अपने प्रवास के दूसरे दिन हरोली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बुनियादी ढांचे, सड़कों तथा पुलों समेत विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इन परियोजनाओं की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों के समान विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और हर क्षेत्र को समान दृष्टि से देखते हुए विकास की योजनाओं को क्रियान्वित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए हर क्षेत्र समान है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री और हरोली के विधायक मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में क्षेत्र में हुए शानदार विकास कार्यों के लिए हरोली क्षेत्रवासियों को बधाई दी।
इसके साथ ही, उन्होंने पीएमजीएसवाई-3 योजना के अंतर्गत 4.63 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे पंजावर-बाथड़ी सड़क पर हरोली खड्ड के ऊपर बन रहे 36 मीटर लंबा सिंगल स्पैन पुल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। मंत्री ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हेतु चल रही परियोजनाओं की भी समीक्षा की।