पंजाब विधानसभा चुनावः सिद्धू को झटका, कांग्रेस ने सीनियर नेताओं को सौंपी चुनावों में बड़ी जिम्मेदारियां

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को पहली बार पार्टी हाईकमान ने जोर का झटका दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को अपने दम पर 80 फीसदी सीटें जिताने का दावा कर सिद्धू ने हाईकमान को पंजाब चुनाव का जो मॉडल प्रस्तुत किया था, उसे साइड करते हुए सोमवार को पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया संबंधी अहम जिम्मेदारियां सीनियर और अनुभवी नेताओं को सौंप दी। हाईकमान ने अंबिका सोनी को जहां चुनाव समन्वय समिति की चेयरपर्सन लगाया, वहीं पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ को प्रचार समिति, सांसद प्रताप बाजवा को चुनाव मेनिफेस्टो कमेटी और अजय माकन को स्क्रीनिंग कमेटी का जिम्मा सौंप दिया है।

हाईकमान ने इस फैसले से यह संकेत भी दिए हैं कि वह सिद्धू को इतने गंभीर और अनुभवी नेता के रूप में नहीं देखती, जिसके दम पर विधानसभा चुनाव लड़े जा सकें। इस फैसले से हाईकमान चुनाव जीतने के बाद पैदा होने वाली उन परिस्थितियों से भी निकल गया है, जिसमें सिद्धू यह दावा करते कि पार्टी को चुनाव उन्होंने जिताया है। दूसरे, हाईकमान ने जिन सीनियर नेताओं को चुनाव संबंधी जिम्मेदारियां सौंपी हैं, वह सभी कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी रहे हैं। इस तरह हाईकमान ने कैप्टन की पार्टी के चलते कांग्रेस में संभावित टूट-फूट को बचाने का भी उपाय कर दिया है।