पंजाब पुलिस ने हिमाचल का शराब तस्कर दबोचा

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के एक शराब तस्कर को शनिबार पंजाब के तलवाड़ा की पुलिस टीम दबारा शराब सहित दबोच लिया गया है। बता दें उपमंडल फतेहपुर की पंचायत मनोह सिहाल के गांव परडाह से संबंधित राकेश कुमार लॉकडाउन दौरान पंजाब के तलवाड़ा में शराब की खेफ लेने गया था, जिसे उसके द्वारा उपमंडल के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में बेचा जाना था, लेकिन पंजाब पुलिस को पंजाब से हिमाचल के फ़तेहपुर लाई जाने वाली शराब की जानकारी मिल चुकी थी, जिस पर पंजाब पुलिस ने संबंधित थाना डीएसपी अनिल भनोट के नेतृत्ब में बड़े सुनियोजित ढंग से जाल बिछाते हुए 101 पेटी शराब के साथ तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

पंजाब पुलिस में तैनात डीएसपी अनिल भनोट ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि सीमावर्ती हिमाचल का एक शराब तस्कर शराब की खेफ लेने तलवाड़ा पहुंचा है, जिस पर पुलिस ने बड़े ही गुप्त तरीके से जाल बिछाते हुए शराब तस्कर को गाड़ी व शराब सहित दबोच लिया है। वहीं, जिस व्यक्ति से शराब की खेफ ली गई है, उसकी तलाश में पंजाब पुलिस जुट चुकी है।