मणिकर्ण में हुई घटना के विरोध में पंजाबी श्रद्धालुओं ने NH चण्डीगढ़ मनाली पर किया चक्का जाम

Punjabi devotees blocked NH Chandigarh Manali to protest against the incident in Manikarna

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

गत दिवस मणिकर्ण साहिब में हुई घटना के विरोध में पंजाबी श्रद्धालुओं ने नेशनल हाइवे चण्डीगढ़ मनाली पर गरामौडा स्थान में चक्का जाम कर दिया। एनएच 205 चंडीगढ़ मनाली पर हिमाचल के प्रवेश द्वार गरामौडा में मणिकर्ण साहिब जाने वाले पंजाबी श्रद्धालुओं ने प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि उनको बेवजह तंग किया जा रहा है। श्रद्धालुओं का कहना था कि उनको मंडी से पुलिस द्वारा वापिस भेजा जा रहा है इसलिए उन्हें मणिकर्ण साहिब माथा टेकने जाने दिया जाए।

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ के विश्राम गृह में पैंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ नालागढ़ इकाई की बैठक हुई आयोजित

क्योंकि कभी धार्मिक झंडो को लेकर तो कभी मोटरसाईकिल पटाखों के नाम पर उन्हें तंग किया जाता है। इसलिए धार्मिक यात्रा के दौरान उन्हें तंग न किया जाए। सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची ओर श्रद्धांलुओं को समझाया। बाद में डीएसपी नयनादेवी विक्रांत बोंसला ने श्रद्धालुओं को आश्वासन दिया तब कहीं जाकर उन्होंने डेढ़ घंटे बाद जाम को खोला।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।