उज्जवल हिमाचल। प्रागपुर
धरोहर ग्राम प्रागपुर एक बार फिर से सुर्खियों में है बता दें कि यहां फिर से एक बार लाइट्स कैमरा एक्शन की आवाज गूंज रही है। प्रागपुर में पंजाबी मूवी की शूटिंग की जा रही है इसमें चंदन प्रभाकर जोकि कपिल शर्मा के शो से अपनी पहचान बना चुके हैं।
इस मूवी में एक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। काफी दूर-दूर से लोग शूटिंग देखने के लिए प्रागपुर आ रहे हैं। बता दें कि यहां काफी बार शूटिंग की जा चुकी है इससे पहले चिंटू बांके की क्रेजी बारात और काफी ऐड शूट की जा चुकी है।