पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला ने सुंदरनगर नलवाड़ मेला में जमाया रंग

ठंड के मौसम में मूसलाधार बारिश के बीच दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर

Punjabi singer Kulwinder Billa adds color to Sundernagar Nalwad Mela
लवाड़ मेला सुंदरनगर की तीसरी सांस्कृतिक संध्या गायक कुलविंदर बिल्ला के रही नाम,

उज्जवल हिमाचल। मंडी

पंजाबी गायक (Punjabi Singer)  कुलविंदर बिल्ला के एक बाद एक धमाकेदार गानों ने ठंड के मौसम में मूसलाधार बारिश के बीच दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया गया। आलम यह रहा कि दर्शकों ने बारिश की परवाह किए बगैर कुलविंदर के गीतों का मस्ती में सरोबार होकर इस्तकबाल किया गया।

मंडी जिला के राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार आईटी गोकुल बुटेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान कुलविंदर (Kulwinder Billa) बिल्ला ने मुख्यातिथि गोकुल बुटेल को भी झूमने पर मजबूर कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः मंद मुस्कान से सृष्टि की उत्पत्ति करने वाली आदिशक्ति मां कूष्मांडा को समर्पित है नवरात्रे का चौथा दिन

इससे पूर्व हिमाचल के प्रसिद्ध म्यूजिकल बैंड (Musical Band) लमन के अभिषेक बिष्ट ने अपनी गीतों से सबका मन मोह लिया। कुलविंद्र बिल्ला ने जहां एक के बाद एक पंजाबी गीत पेश किए। वहीं लमन बैंड और हिमाचली व स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सबका मनोरंजन किया।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।