पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ज्वालामुखी मंदिर में किए दर्शन, चंबा के विकास कार्यों पर दिया जोर

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वालामुखी

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन कर माता ज्वाला का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता व मन्दिर ट्रस्ट सदस्य मौजूद रहे उन्होंने मंत्री का मंदिर परिसर में भव्य स्वागत किया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह चंबा के एक दिवसीय दौरे पर आए थे और वहां के विकास कार्यों को गति प्रदान की है। इसी उपलक्ष्य में आज उन्हें ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन करने का अवसर मिला, जिससे उन्हें एक नई ऊर्जा और शक्ति प्राप्त हुई।

मंत्री ने कहा, सरकार हिमाचल के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और इस क्रम को हम पूरी निष्ठा के साथ जारी रखेंगे। सभी के सहयोग से हिमाचल के विकास की एक नई इबारत लिखी जाएगी। इस अवसर पर मंत्री के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और कई समर्थक मौजूद रहे। मंत्री ने दर्शन के बाद स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की और जल्द ही संबंधित क्षेत्रों में विकास कार्यों की शुरुआत करने का आश्वासन दिया।

संवाददाता : पंकज शर्मा