क्वारंटाइन में चाय व विस्कुट से गुजारना पड़ रहा दिन

भगेड गांव के दो लोगों ने सुनाई अपनी पीड़ा

एस के शर्मा । बड़सर

प्रदेश में बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को प्रशासन द्वारा इंस्टीट्युशनल या होम क्वारंटाइन में 14 दिनों के लिए भेजा रहा है। इंस्टीट्युशनल क्वारंटाइन के लिए प्रशासन द्वारा सरकारी स्कूलों में प्रबंध किए हुए हैं लेकिन ऐसे केंद्रों में रखे जा रहे लोगों को कई तरह की दिक्कताओं का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि पानीपत से लौटें बिझड़ी क्षेत्र के भगेड गांव के दो लोगों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि हम दोनों विगत दिवस शनिवार को दोपहर वाद पानीपत से चलें थे व बड़सर बार्डर पर पहुंचते ही हमारी थर्मल स्कै्रनिंग की गई। उसके बाद हमें आदेश दिए गए कि आपको को सोहारी स्कूल में इंस्टीट्युशनल क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

आदेशों को मानते हुए हम सीधे सोहारी स्कूल में आ गए। लेकिन सुबह व शाम तक हमें केवल चाय व विस्कुट खाकर गुजारा करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सोहारी से घर पांच कि.मी दूर हैं व हमारा गांव बफर जोन में है। जिस कारण घर वाले हम तक खाना नहीं पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पानीपत से चलने के बाद यहां पहुंचनेे तक हमने कुछ भी नहीं खाया है। उन्होंने कहा कि हमें एक दिन चाय व विस्कुट से गुजरना पड़ा है।

वहीं सोहारी पंचायत प्रधान धर्म सिंह ने क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए खाने का प्रबंध कर दिया गया है। उधर एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने बताया कि क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए बीडीओ बिझड़ी को आदेश दिए गए हैं। उधर बीडीओ बिझड़ी के.एन पाडे ने बताया कि इस बारे में संबधित पंचायत प्रधान की जिम्मेवारी फिक्स की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल में क्वारंटाइन किए गए लोगो को समय पर खाना दिया जाए।