मुंबई से बड़सर पहुंचे आठ लाेगाें काे किया क्वारंटीन

सभी लोगों को इंस्ट्यूिशनल क्वारंटीन के लिए भेजा दियोटसिद्ध

एसके शर्मा। बड़सर

कोरोना संकट के कारण बाहरी राज्यों में फंसे हजारों बच्चों व अन्य लोगों की घर वापसी तेज हो गई है। इसी चलते मंगलवार देर शाम को हॉटस्पॉट एरिया मुंबई से हमीरपुर जिला के बड़सर क्षेत्र में आठ लोग पहुंचे। उन लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंस्ट्यूिशनल क्वारंटीन के लिए दियोटसिद्ध में भेज दिया
गया है। बताते चलें कि बड़सर की सीमा पर लगाए गए नाके के दौरान आठ लोग पहुंचे।

जानकारी लेने पर पता चला कि वे लोग मुंबई से सड़क मार्ग से बड़सर के लिए निकले हैं। हॉटस्पॉट एरिया से आये इन लोगों के बड़सर पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया तथा इनके क्वारंटीन में भेज दिया गया है। वहां पर उनके सैंपल लिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार मुंबई, चेन्नई व गुजरात में लगातार बढ़ते मामले व हॉटस्पॉट एरिया होने के कारण वहां से आ रहे सभी लोगों के अब नाके पर ही सैंपल लिए जाएंगे।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http:/j/eepurl.com/g0Ryz

इन राज्यों से आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन के बजाय इंस्ट्यूिशनल क्वारंटीन में रखा जाएगा। वहीं, स्वास्थ्य विभाग कई लोगों के ऐसिम्प्टोमैटिक होने के कारण भी चौकन्ना है। ऐसे लोगों में बुखार, खांसी, जुकाम व अन्य कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाते हैं, लेकिन टेस्ट करने पर वे पॉजिटिव निकलते हैं। अगर कहीं ऐसिम्प्टोमैटिक पेशेंट बिना जांच के गांव या शहर में प्रवेश कर जाए, तो ये गंभीर खतरा हो सकता है।

गौर रहे कि बड़सर में अब तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। बड़सर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला हमीरपुर व ऊना की सीमा गलू क्षेत्र में लगाए गए नाके पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर व कर्मचारियों वाहनों में सवार सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच व स्कैनिंग कर रहे हैं। वाहन में सवार होकर आए रहे लोगों ने चाहे ऊना या पंजाब में स्कैनिंग करवाई हो। उसके बावजूद भी उनकी बड़सर के गलू क्षेत्र में स्कैनिंग की जा रही है, उसके बाद ही उनको आगे भेजा जा रहा है।

उधर, बीएमओ बड़सर नरेश शर्मा ने बताया कि बड़सर क्षेत्र से अभी तक लगभग 70 लोगों के कोविड-19 के सैंपल लेकर मेडिकल कालेज टांडा भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट भी नैगिटिव आई है। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट एरिया से आ रहे लोगों को इंस्ट्यूिशनल क्वारंटीन में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बाहर से आ रहे लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वे होम क्वारंटीन में रहें।