क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाना बनाने और पहुंचाने में पेश आ रहीं दिक्कतें

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ के पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में कोविड- 19 केयर सेंटर और डिग्री कॉलेज में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को तीन वक्त का पोष्टिक भोजन सोमवार से संसाल स्तिथ स्वामी रामानंद ट्रस्ट व युवाईएमआई के सहयोग से प्रशासन ने शुरू कर दिया। इससे पहले कोविड-19 केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाना बनाने और पहुंचाने में दिक्कत आ रही थी। आज से संसाल के स्वामी रामानंद ट्रस्ट और युवा टीम यूनाइटेड यूथ ऑफ मॉडर्न इंडिया ने इस जिम्मे को लेते हुए प्रशासन की सहायता करने का निर्णय लिया है।

आश्रम में बन रहे भोजन बनने की प्रक्रिया व व्यवस्था को एसडीएम छवि नांटा ने स्वयं जायजा लेने पहुंची। स्वामी रामानंद ट्रस्ट संसाल के महासचिव राजेश शर्मा और यूनाइटेड यूथ ऑफ मॉडर्न इंडिया के डॉक्टर निशांत मेहता ने बताया की सोमवार से कोविड-19 केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले सभी लोगों को उनके द्वारा तीन समय का खाना सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का भोजन सहित मिनरल पानी व फल आदि की व्यवस्था करवा दी गई है।

उन्होंने बताया कि तीनों समय लगभग 40 से 50 मरीजों, डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी व लोगों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। संसाल स्थित स्वामी रामानंद ट्रस्ट के आश्रम में यह खाना बनाया जाएगा और यहां से प्रशासन की गाड़ियों द्वारा कोविड-19 केयर सेंटर में रहने वाले मरीजों, मेडिकल स्टाफ और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को यह पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस भोजन को उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन के द्वारा विशेष डिस्पोजेबल थाली उपलब्ध करवाई गई है।