एस के शर्मा। बड़सर
रेड जोन से आ रहे लोगों को प्रशाशन द्वारा दियोटसिद्ध में इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टीन किया जा रहा है। मन्दिर न्यास द्वारा संचालित सराय नम्बर 8 व 9 में मुंबई से आए हुए लोग क्वारंटीन किए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल के बाद यहां के 12 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे वहां सेवाएं दे रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी संघ दियोटसिद्ध के प्रधान विजय लखन पाल नें प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मन्दिर न्यास के लंगर कर्मचारी कोरोना पीडितों को उनके कमरों के बाहर खाना देते हैं और उन्हीं वर्तनों को पुनः लगर में ले जाते हैं। न्यास के कर्मचारी व सुरक्षा कर्मचारी भी वहीं पर अधिकतर खाना खाते हैं ।
प्रशासन द्वारा लंगर व सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप कोई भी सुरक्षा कबच यानि पीपी किट इत्यादि उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं और न ही मुख्य स्थानों में है।ड वाश रखे गये हैं। इसके अतिरिक्त सफाई कर्मचारी कमरों की बिना स्वास्थ्य कवच के सफाई करते हैं और अन्य कर्मचारियों के साथ भी मिलते जुलते और घर जाते हैं। ऐसी स्थिति में इस भयंकर कोरोना वायरस महामारी का अन्य गांवों में भी फैलने का अंदेशा बराबर बना हुआ है और कर्मचारियों के परिवारों में भी हडकम्प का महौल बना हुआ है। इसके अतिरिक्त कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति सराय के बाहर समस्त क्षेत्र में घुमते हैं व स्लैव के ऊपर बैठते हैं तथा लंगर भवन में वर्तनों को धोने हेतु बनाये गये स्थान पर अपने वर्तन धोते हैं और उन्हीं स्थानों पर लंगर व सफाई के अतिरिक्त अन्य कर्मचारियों का भी आना जाना लगा रहता जबकि उस क्षेत्र को सैनिटाईज भी नहीं किया जाता है।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी संघ प्रशासन से मांग करता है कि जिन कर्मचारियों की डियूटी वहां लगाई गई है उन्हें, पी पी किट, सैनिटायजर व हैण्ड वास तथा सरकार द्वारा घोषित अधिसूचना के अनुसार कर्मचारियों का कोरोना बीमा भी करवाया जाए, ताकि कर्मचारी व उनके परिवार सुरक्षित रहे सके। विजय लखनपाल ने कहा कि कर्मचारी दियोटसिद्ध क्वारन्टीन सेंटर में पॉजिटिव केस आने तक बिना सुरक्षा किट के अपनी सेवाएं देते रहे हैं । इसके बाद वे आम लोगों से मिलने के अलावा अपने घर भी जाते रहे हैं। उन्होनें प्रशासन से मामले में जल्दी ध्यान देने की मांग की है। उधर एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने बताया कि क्वारन्टीन सेंटर में कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पीपी किट , ग्लब्ज,मास्क व अन्य सामान उपलब्ध करवाया गया है।