महिला अध्यापकों की रात को न लगाई जाए क्वारंटीन केंद्रों में ड्यूटी : संघ

एस के शर्मा। बड़सर

अखिल भारतीय राजकीय प्राथमिक शिक्षक खंड हमीरपुर ने महिला अध्यापकों की रात को क्वारंटीन केंद्रों में ड्यूटी न लगाने की मांग की है। संघ के प्रधान नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष जीवन कुमार और सचिव विरेंद्र राणा ने कहा कि बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को ठहराने के लिए पाठशालाओं को संस्थागत क्वारंटीन केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों में अध्यापकों की 24-24 घंटे की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसमें महिला अध्यापकों की ड्यूटी भी रात को लगाई जा रही है जोकि महिला अध्यापकों के साथ न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने मांग की है कि महिला अध्यापकों की ड्यूटी रात को न लगाई जाए ताकि उनमें असुरक्षा का भाव उत्पन्न न हो।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

रात को पंचायत चौकीदार या वार्ड पंचों की ड्यूटी लगाई जा सकती है। संघ ने उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार से मांग ने की है कि बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों में कोरोना वायरस का खतरा बहुत ज्यादा है। इसलिए ड्यूटी में लगे अध्यापकों का 50 लाख रुपये का बीमा करवाया जाए। ड्यूटी में लगे अध्यापकों को संपूर्ण सुरक्षा, पीपीई किट, ग्लव्स, मास्क आदि उपलब्ध करवाएं। संघ ने मांग की है कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर या अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित और 50 वर्ष से अधिक आयु के अध्यापकों की ड्यूटी न लगाई जाए।