सुरेंद्र जम्बाल। बिलासपुर
कोरोना वायरस कर चलते देश मे लगे लॉक डाउन के बीच अन्य राज्यों में फसे हिमाचल प्रदेश से सम्बंधित लोगों को वापिस लाने की कवायद जारी है तो वहीं बैंगलोर से ऊना पहुंचे प्रदेश के लोगों को एचआरटीसी बसों के माध्यम से गृह जिला पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर बैंगलोर से लौटे बिलासपुर से संबंधित 22 लोगों को लेकर एचआरटीसी बस चांदपुर पहुंची जहां नर्सिंग कॉलेज में 19 लोगों को कोरेंटाइन किया गया, जबकि 02 महिलाओं सहित 01 व्यक्ति को इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड रेस्ट हाउस में कोरेंटाइन किया गया है। वहीं बैंगलोर से बिलासपुर पहुंचते ही लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। वहीं लोगों की माने तो कोरोना वायरस के चलते बैंगलोर के रेड जोन में आने से उन्हें वहां रहने में घबराहट हो रही थी और काम धंधा भी बंद था।
एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
जिसके चलते वह बिलासपुर वापिस आना चाहते थे और इसके लिए उन्हें लंबा इंतेजार करना पड़ा, वहीं अब वापिस अपने प्रदेश में आकर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है, इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा उठाए गए। इस कदम की सरहना करते हुए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया है। वहीं मौके पर पहुंचे नोडल अधिकारी व तहसीलदार अमित कुमार का कहना है कि बाहरी राज्यों में फसे जिला के लोगों को वापिस लाने के जिला प्रशासन के प्रयास लगातार जारी है और जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहे है उन्हें कोरेंटाइन सेंटर में कोरेंटाइन कर रहने व खाने पीने की उचित व्यवस्था की जा रही है।
Ager private school teacher frees nahe leygy to unaky privar ka gujara kesy chakyga