आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Quiz competition organized at Modern Public School Jasur
आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नूरपुरः आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर में जूनियर व सीनियर विभाग में इंटर हाऊस क्विज कम्पीटिशन करवाया गया। जिसमें स्कूल के चार सदनों एक्सीलेंट, ब्रिलिएंट, जीनियस व मैक्रोमाइंड में कडे मुकाबले हुए।

जूनियर हाऊस के कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्रों में एक्सीलेंट हाऊस के छात्रों आराध्य पठानिया, अंश, अन्शिका, मानवी, रिधिमा, कविश ने प्रथम स्थान हासिल किया। कक्षा छठी से दसवीं तक के सीनियर सदन के भी एक्सीलेंट सदन के छात्रों आयुष, सुमित, रुपाली, अन्तरिक्ष, प्रतिभा व सविता ने प्रथम स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें : बाल स्कूल नादौन में खेलों के अंडर-14 जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

कक्षावार पूछे ग​ए प्रश्नों में से कक्षा पहली से कृतिका, आनवी, रेहान्श, दूसरी से आरुही, अंजलि, संयम, तीसरी से आर्यमन, आराध्य, जानवी, नक्ष, चौथी से निखिल, राघव, अंश, रितिका, आंशिका, पांचवीं से मानवी, अनुष्का, ज्योति, कृतिका, रितिन, पीयूष, प्रद्युम, आदित्य, सेजल, आकांक्षा, छठी से मनजोत, अतुल, काव्य, रितिका, अरमान, निशान्त, सातवीं से जानवी, मोक्ष, कुनाल, अनुज, शिवम, भानु, विश्व, आर्यन, आठवीं से रिधिमा, आदि, आयुष, वन्शिका, नवमी से अंश, स्पर्श, नवी, दसवीं से शुभ, रोहित, सुजल, प्रणव, कंचन व साहिल ने बहुत ही अच्छी तरह से प्रश्नों के उत्तर देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल आयोजन को आयोजित करने के लिए एक्सीलेंट हाऊस के प्रभारी मधु, जय भारती, लक्ष्मी, कीर्ति, ब्रिलिएंट हाऊस के प्रभारी सरला, वंदना, सुचेता, नविता, जीनियस हाऊस से लीना, अनुपमा, मोनिका, विंता, मैक्रोमाइंड हाऊस से रीना, पल्लवी, राजेश, सुमन विशेष रुप से उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के अन्त में स्कूल प्रधानाचार्य सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया व बच्चों को पढाई के साथ -2 सामान्य ज्ञान में भी विशेष रुची रखने और ज्ञान बढाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।