राधा स्वामी सत्संग चैरिटेबल अस्पताल भोटा के बाहर धरने पर बैठे लोग

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के राधास्वामी सत्संग ब्यास के चैरिटेबल अस्पताल भोटा के बाहर आज सैकड़ों लोग फिर धरने के लिए जुट गए। बीते सोमवार को लोगों ने यहां पर प्रदर्शन किया था। लोगों ने सरकार से लिखित आश्वासन मांगा था कि राधास्वामी प्रबंधन की मांग को जल्द पूरा किया जाए और इसकी लिखित जानकारी प्रबंधन को दी जाए। सरकार की ओर से अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया है। धरना के दौरान अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।

बीते दिनों चैरिटेबल अस्पताल के बंद होने की सूचना अस्पताल के गेट पर लगाने से लोग भड़क गए थे। नाराज लोगों ने सोमवार को शिमला-मटौर नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। लगभग दो घंटे तक लोग अस्पताल के बाहर धरना-प्रदर्शन करते रहे लेकिन सरकार से लिखित आश्वासन नहीं मिलने पर लोगों ने फिर धरना दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें