रैहन पुलिस ने फतेहपुर की महिला से बरामद की चरस, महिला गिरफ्तार

Raihan police recovered charas from Fatehpur woman, woman arrested

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

बीती रात पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत रैहन पुलिस चौकी के पुलिस कर्मचारियों ने फतेहपुर में एक घर की तलाशी लेने पर चरस बरामद की है। मामले की पुष्टि नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने की है। जानकारी के अनुसार, गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने रानो देवी पत्नी राजू गांव सकोह डाकघर कुथांडल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के घर की तलाशी ली और तलाशी के दौरान 45.63 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर में चोरों ने बैंक में डाला डाका, पैसे न मिलने पर जला दिए दस्तावेज

उपरोक्त महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना नूरपुर में यह मुकदमा नंबर 64/23 धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी महिला को अदालत में पुलिस रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।