बग्गी चौक पर बनी वर्षाशालिका लोगों को समर्पित

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

वर्षों से चली आ रही बग्गी चौक पर वर्षा शालिका और शौचालय की मांग को बीबीएमबी प्रबंधन ने पूरा कर मंगलवार को आरडी सावां अधीक्षण अभियंता बीबीएमबी प्रबंधन ने बग्गी चौक पर बनी वर्षाशालिका का रिबन काटकर उद्घाटन किया। चौक पर बने शौचालय का निरीक्षण कर लोगों को समर्पित किया गया। बग्गी चौक पर शौचालय और वर्षाशालिका की वर्षों से मांग की जा रही थी। कड़कड़ाती धूप हो या बारिश का मौसम राहगीरों को अपनी बसों का इंताजर खुले आसमान तले करना पड़ता था।

स्थानीय पंचायत प्रधान बग्गी अंजू देवी ने इस मुद्दे को वर्ष 2016 में बीबीएमबी प्रबंधन के समक्ष रखा था। बीबीएमबी प्रबंधन ने लोगों की इस मांग को स्वीकृति प्रदान की और आज दोनो समस्याओं का निदान करके लोगों को समर्पित किया गया। स्थानीय पंचायय प्रधान अंजू देवी ने बीबीएमबी प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता पीसी शर्मा, सहायक अभियंता एके धवन, कनिष्ठ अभियंता संजय कुमार, देवेंद्र शर्मा, श्याम शर्मा व अनिल गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

बीबीएमबी प्रबंधन सुंंदरनगर के अधीक्षण अभियंता आरडी सावा का कहना है कि लोगों की मांग जायज थी। लोग ठंड के मौसम में भी बारिश पर भीगने को मजबूर थे। उन्हें खुले आसमान तले अपनी बसों का इंतजार करना पड़ता था। राहगीरों में खासकर महिलाओं को शौचालय जाने की भारी समस्या थी। जो आज पूरी हुई है।

ग्राम पंचायत बग्गी की प्रधान अंजू देवी ने लोगों की समस्याओं को बीबीएमबी प्रबंधन के समक्ष रखा। प्रबंधन ने पूरा कर लोगों को समर्पित किया है। शौचालय को बरतने के बाद सफाई का ध्यान रखकर सहयोग करें।