रेनबो में जिला स्तरीय ओपन जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन 

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी में 5 नवंबर को जिला स्तरीय ओपन जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला भर के लगभग 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर -08, अंडर -10 ,अंडर-12 ,अंडर -14 ,अंडर -15, अंडर -17,महिला व पुरुष वर्ग में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें अंडर -8 लड़कों की पॉमल हॉर्स प्रतियोगिता में आर्ध ने प्रथम, अन्वित ने द्वितीय व लक्षित ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। फ्लोर एक्सरसाइज में अन्वित ने प्रथम, ईवान ने द्वितीय, व अभिमन्यू ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। जिसमें अंडर -8 लड़कियों की फ्लोर प्रतियोगिता में आरवी ने प्रथम, कृषिका ने द्वितीय व अद्विका ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। बीम प्रतियोगिता में आरवी ने प्रथम, आश्वी ने द्वितीय, व कृषिका और इबादत कौर ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। अंडर -10 लड़कों की पॉमल हॉर्स प्रतियोगिता में आर्यन ने प्रथम, आरव ने द्वितीय व देवांश ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। फ्लोर एक्सरसाइज में आर्यन ने प्रथम, आरव ने द्वितीय, व इक्षित ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। वाल्टिंग टेबल में आर्यन ने प्रथम,आरव ने द्वितीय व इक्षित ने तृतीया स्थान प्राप्त किया तथा पैरलर वॉर में आर्यन ने प्रथम, आरव ने द्वितीय स्थान, और अर्णव ने तृतीया स्थान प्राप्त किया ।

अंडर -10 लड़कियों की अनईवन वॉर प्रतियोगिता में कोशिन ने प्रथम, धान्या शर्मा ने द्वितीय व वाणी ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। बैलेंसिंग बीम प्रतियोगिता में धान्या शर्मा ने प्रथम, कोशिन ने द्वितीय, व मन्नत ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। फ्लोर एक्सरसाइज में धान्या शर्मा ने प्रथम, कोशिन ने द्वितीय व मनन्त ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। अंडर -12 लड़कों पॉमेल हॉर्स प्रतियोगिता में महावीर ने प्रथम, आर्यन ने द्वितीय व आरुष ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। फ्लोर एक्सरसाइज में आर्यन ने प्रथम, महावीर ने द्वितीय, व अंक्षाश ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। वाल्टिंग टेबल में आर्यन ने प्रथम, महावीर ने द्वितीय व अंक्षाश ने तृतीया स्थान प्राप्त किया इसी प्रतियोगिता में पैरलर वॉर में महावीर ने प्रथम, आर्यन ने द्वितीय स्थान, और पियूष ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। अंडर -12 लड़कियों की फ्लोर एक्सरसाइज प्रतियोगिता में अन्वेषा ने प्रथम, आदम्या ने द्वितीय व जानवी ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। बैलेसिंग बीम प्रतियोगिता में अन्वेषा ने प्रथम, आदम्या ने द्वितीय, व जानवी ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। पैर अनईवन वॉर प्रतियोगिता में अन्वेषा ने प्रथम, आदम्या ने द्वितीय व जानवी ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। अंडर -14 लड़कों की पॉमल हॉर्स प्रतियोगिता में मंथन ने प्रथम, कुशाग्रा ने द्वितीय व कनव ने तृतीया स्थान प्राप्त किया।

वाल्टिंग टेबल में मंथन ने प्रथम, अन्मोल ने द्वितीय, व कनव ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। पैरेलर वॉर में कनव ने प्रथम, मंथन ने द्वितीय व अनमोल ने तृतीया स्थान प्राप्त किया इसी प्रतियोगिता में फ्लोर एक्सरसाइज में मंथन ने प्रथम, अनमोल ने द्वितीय स्थान, और कनव ने तृतीया स्थान प्राप्त किया । अंडर -15 लडकियों की वाल्टिंग टेबल प्रतियोगिता में आरोही ने प्रथम, जीनल ने द्वितीय व यशिता ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। अनईवन वॉर प्रतियोगिता में आरोही ने प्रथम, जीनल ने द्वितीय, व यशिता ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। फ्लोर एक्सरसाइज में आरोही ने प्रथम, जीनल ने द्वितीय व यशिता ने तृतीया स्थान प्राप्त किया इसी प्रतियोगिता में बैलेंसिंग बीम में आरोही ने प्रथम, जीनल ने द्वितीय स्थान, और यशिता ने तृतीया स्थान प्राप्त किया ।

अंडर -17 लड़कों की पौमेल हॉर्स प्रतियोगिता में अक्षित ने प्रथम, वैदिक ने द्वितीय व अंशुल ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। वाल्टिंग टेवल प्रतियोगिता में पारिन शर्मा ने प्रथम, अक्षित ने द्वितीय, व वैदिक ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। फ्लोर एक्सरसाइज में पारिन शर्मा ने प्रथम, अक्षित ने द्वितीय व अंशुल ने तृतीया स्थान प्राप्त किया इसी प्रतियोगिता में पैरेलल वॉर पारिन शर्मा ने प्रथम, अक्षित ने द्वितीय स्थान, और सक्षम ने तृतीया स्थान प्राप्त किया ।सीनियर लड़कों की एकल प्रतियोगिता में पौमेल हॉर्स में लक्ष्य प्रथम केशव ने द्वितीय व अवनिश ने तृतीया स्थान, वाल्टिंग टेबल प्रतियोगिता में अवनिश ने प्रथम, केशव ने द्वितीय व कृष राणा ने तृतीय, पैरलर वॉर प्रतियोगिता में लक्ष्य ने प्रथम, केशव ने द्वितीय व अक्षम ने तृतीया स्थान और फ्लोर एक्सरसाइस में केशव ने प्रथम, अक्षम ने द्वितीय व अवनिश ने तृतीया स्थान प्राप्त किया।

सीनियर लड़कियों की एकल प्रतियोगिता में फ्लोर एक्सरसाइज में परवनी प्रथम , अर्पिता ने द्वितीय , वॉल्ट प्रतियोगिता में अर्पिता ने प्रथम, अर्पिता ने द्वितीय, पैरलर वॉर प्रतियोगिता में परवनी ने प्रथम, अर्पिता ने द्वितीय और बैलेसिंग बीम में अर्पिता ने प्रथम और परवनी स्थान प्राप्त किया।जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में अंडर -8 लड़कों में अंवित प्रथम और इवान द्वितीय,अंडर 10 लड़कों में आर्यन प्रथम आरव द्वितीय , अंडर -12 लड़कों में महावीर प्रथम, आर्यन द्वितीय , अंडर -14 लड़कों में मंथन प्रथम व अनमोल राणा द्वितीय, अंडर -17 लड़कों में पारिन शर्मा प्रथम व अक्षित द्वितीय और सीनियर लड़कों की एकल प्रतियोगिता में केशव प्रथम व लक्ष्य द्वितीय ऑल राउंड बेस्ट जिम्नास्ट रहे।

इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर -8 लड़कियों में आरवी प्रथम, कृषिका द्वितीय , अंडर-10 में धान्या प्रथम , कोशिन द्वितीय , अंडर -12 में अन्वेषा प्रथम , अदम्या द्वितीय , अंडर -15 में आरोही प्रथम , जीनल द्वितीय और सीनियर लड़कियों की एकल प्रतियोगिता में अर्पिता प्रथम व परवनी द्वितीय ऑल राउंड बेस्ट जिम्नास्ट रहे।इस अवसर पर रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव हेड ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल , ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर रेनबो स्कूल के जिम्नास्टिक कोच अजय राज और शिक्षक शशि भूषण, अंकुश मैहरा व विकास धीमान भी मौजूद रहे।