रेनबो में 58वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभांरभ

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी में 8 नवंबर 2024 से 11 नवंबर 2024 तक 58वीं चार दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें टेबल टेनिस फैडेरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व सीनियर जॉइंट सैक्रेटरी यशपाल राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में, हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के सैक्रेटरी अदिश राणा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सोमनाथ प्रमाणिक, जिला मंडी के सेक्रेटरी विवेक, जिला शिमला के सैक्रेटरी अभय लखनपाल व जिला कांगड़ा टेबल टेनिस ऐसोसियेसन की ओर से डॉ.आकाश में अन्य गणमान्य  व्यक्तियों के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर जिला कांगड़ा टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि महोदय को पुष्पवृंद भेंट कर उनका स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में जिला भर के लगभग 175 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 महिला व पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है।उन्होंने अन्य जिलों  से आए बच्चों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
साथ ही खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला कांगड़ा टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रेसीडेंट व स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को शॉल, टॉपी व स्मृति चिह्न सम्मानित किया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर मधु चौधरी, मंडी के कोच  विशाल, यातिश, शिमला के कोच सौरभ, सिरमौर के कोच मून चौधरी, दीपांकर माल्या, ईशान दूबे, रजत, हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस के ट्रेजेरर अंकुश मेहरा, बच्चों के अविभावक व स्कूल के अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां