रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी में 9 नवंबर 2024 को 58वीं चार दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाडियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा । प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-15 लड़कियों का सेमीफाइनल कांगड़ा व शिमला के बीच हुआ जिसमें कांगड़ा की टीम विजेता रही,और मंडी व सोलन के बीच में मंडी की टीम विजेता रही। फाइनल कागड़ा और मंडी के बीच हुआ। जिसमें कांगड़ा की टीम विजेता व मंडी की टीम उपविजेता रही। अंडर-15 लड़कों का सेमीफाइनल कांगड़ा व सोलन के बीच हुआ जिसमें कांगड़ा की टीम विजेता रही,और शिमला व सिरमौर के बीच में शिमला की टीम विजेता रही। फाइनल कागड़ा और शिमला के बीच हुआ जिसमें शिमला की टीम विजेता व कांगड़ा की टीम उपविजेता रही।
अंडर-19 लड़कियों का सेमीफाइनल मंडी व शिमला के बीच हुआ जिसमें मंडी की टीम विजेता रही,और कांगड़ा व सोलन के बीच में कांगड़ा की टीम विजेता रही। फाइनल कागड़ा और मंडी के बीच हुआ जिसमें कांगड़ा की टीम विजेता व मंडी की टीम उपविजेता रही। अंडर-19 लड़कों का सेमीफाइनल कांगड़ा व मंडी के बीच हुआ। जिसमें कांगड़ा की टीम विजेता रही और शिमला व सोलन के बीच में शिमला की टीम विजेता रही। फाइनल कांगड़ा और शिमला के बीच हुआ। जिसमें कांगड़ा की टीम विजेता व शिमला की टीम उपविजेता रही।
लड़कियों की अंडर-11 एकल प्रतियोगिता सोलन की आहना वर्मा व शिमला की गीतांजली के बीच में हुआ। जिसमें सोलन की आहना वर्मा विजेता व गीतांजली उपविजेता रही। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व सीनियर जॉइंट सेक्रेटरी यशपाल राणा व हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के सैक्रेटरी आदिश राणा और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सोमनाथ प्रमाणिक ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई थी।