उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी में 10 नवंबर 2024 को 58वीं चार दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाडियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन वूमैन टीम चैंपियनशीप का पहला फाइनल मंडी व कांगड़ा के बीच हुआ जिसमें मंडी की टीम विजेता व कांगड़ा की टीम उपविजेता रही। इसके अतिरिक्त मैनज़ टीम चैंपियनशीप में सेमीफाइनल कांगड़ा व शिमला के बीच हुआ जिसमें कांगड़ा की टीम विजेता रही और शिमला की टीम उपविजेता व दूसरा सैमीफाइनल एजीएचपी तथा सोलन के बीच में हुआ। जिसमें एजीएचपी की टीम विजेता व सोलन की टीम उपविजेता रही।

लड़कियों की अंडर-15 एकल प्रतियोगिता का पहला क्वाटर फाइनल कांगडा की रुद्राशीं व सोलन की वरदायिनी परिहार के बीच, दूसरा कांगड़ा की दिव्या और सोलन की आहना वर्मा और तीसरा शिमला की आत्रिका व मंडी की सुहाना के बीच में हुआ। इसी प्रतियोगिता के चलते लड़कों की एकल क्वाटर फाइनल प्रतियोगिता का पहला क्वाटर फाइनल कांगड़ा के राघव सूद व दिव्यांश, दूसरा क्वाटर फाइनल शिमला के युग ठाकुर व अव्यय भरमाता, तीसरा क्वाटर फाइनल शिमला के नवेदयम व सात्विक और चौथा क्वाटर फाइनल शिमला के तन्मय रावत व अधिराज चौहान के बीच हुआ। जिला कांगड़ा टेबल टेनिस एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. छवि कश्यप ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल व बधाई दी।
ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां