रेनबो में छात्रा इंटेल डिजिटल रेडीनैस बूट कैंप का समापन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 24 जून से 29 जून,2024 तक छहदिवसीय बूट कैंप आज संपन्न हुआ। इस बूट कैंप में छह सरकारी व निजी स्कूलों-रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां, रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना, रेनबो नेक्स्टजेन स्कूल मसरेढ़, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रजियाना, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल समलोटी, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल नगरोटा बगवां की लगभग 80 बालिकाओं ने भाग लिया। इस बूटकैंप के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में नगरोटा बगवां के एसडीएम मुनीष शर्मा ने शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने मुख्यातिथि महोदय को स्मृति चिह्न, सैपलिंग और उपहार देकर सम्मानित किया।

इस इंटेल डिजिटल रेडीनैस बूट कैंप में बच्चों को  इंटेल की तरफ से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के हेड कोच अनूप सिंह रावत  ने छात्राओं को प्रशिक्षित किया।इस कैंप में  छात्राओं ने सीखा कि बिना कोड्स का प्रयोग किए कैसे एआई के प्रोजेक्ट्स बनाए जा सकते हैं जिसमें सभी छात्राओं ने उत्सुकतापूर्वक भाग लिया। इसमें अमनी आईएपीटी अन्वेशिका की रिटायर प्रोफेसर डॉक्टर सरमिष्टा साहू व डीयूआईएपीटी अन्वेषिका की कोऑर्डिनेटर व डीयू पब्लिक स्कूल जजपुर (उड़ीसा) की वाइस प्रिंसिपल डॉ. राजश्री महापात्रा ने स्कूल मे चल रहे एआई कैंप में विजिट कर छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

इस कार्यक्रम में पद्म श्री डॉ. एचसी वर्मा ,पूर्व प्रोफैसर आईआईटी कानपुर और कोऑर्डिनेटर नेशनल अन्वेषिका नेटवर्क ऑफ़ इंडिया ने लड़कियों को प्रोत्साहन दिया और एआई प्रोजेक्ट्स कैसे बनाए जाते हैं हर पहलू को बड़ी ही बारीकी से जाना। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने सभी प्रतिभागियों को इस कैंप में भाग लेने पर बधाई दी। प्रधानाचार्य महोदय ने मुख्यातिथि महोदय व इंटेल के कोच अनूप सिंह रावत जी और नेशनल ऑपरेशनल मैनेजर विक्रम परमार जी  का आभार प्रकट  किया और कहा कि उन्होंने अपना कीमती समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। साथ ही एटीएल प्रभारी मोनिका शर्मा और सभी एoटीoएलo के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...