उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के प्रांगण में फैंसी ड्रेस शो का आयोजन 22 व 23 नवंबर को किया गया। जिसमें कक्षा प्री नर्सरी से पहली तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भाग लिया। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर मधु चौधरी द्वारा किया गया। स्कूल की छात्राओं के दवारा बच्चों के अविभावकों का स्वागत किया गया। इस शो में नन्हे मुन्ने नौनिहालों ने अलग-अलग परिधानों में सजकर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के पहले दिन कक्षा प्री नर्सरी के बच्चों ने डायनासोर, रॉकस्टार, पंडित ज्वाहरलाल नेहरु, शैफ, पुलिस व आर्मी ऑफिसर, पहाड़ी गद्धन, डॉक्टर, जैंटलमैन, बटरफलाई और टिवंकल स्टार की भूमिका अदा की। नर्सरी रोज़ के बच्चों ने, डॉक्टर, आर्मी, अध्यापक, किसान, परी, जैंटलमेन, इंदिरा गांधी, बार्बी डॉल, पंजाबी बॉय, रॉक स्टार, पेरेट, पंडित, सब्जीवाला, शिव, हिरोइन, हेल्दी फूड, पंडित नेहरु और डॉक्टर की भूमिका अदा की।
एलकेजी रोज के बच्चों ने डांसर, परी, मछली, सैनिक, रॉकस्टार, वॉटर, पंजाबी लड़की, आर्मी ऑफिसर, गायक, लोर्ड रामा, अध्यापक, एंजल,स्मार्ट फोन, वकील, सपाइडर मेन, डॉक्टर, आर्मी ऑफिसर आदि की भूमिका निभाई। एलकेजी लोटस के बच्चों ने सेंटा, परी ,राजकुमारी, सेंटा, कृष्णा, मां दुर्गा, लिटल सिंघम, फ्रोज़न प्रिंसिस, ट्री, सैनिक, हीरोइन, तितली, शेर, पायलट, पहाड़ी लड़का, मॉडल, एंजल, पुलिसमैन, डांसर, अध्यापक, आर्मी बॉय, डॉक्टर की भूमिका निभाई। यूकेजी ट्यूलिप व लोटस के बच्चों ने शिव, रॉक स्टार, अध्यापक, हेल्दी फूड प्लेट, बटरफ्लाई, सैनिक, विराट कोहली, गद्दी, पुलिसमैन, स्पाइडर मैन, परी, सैनिक की भूमिका अदा करके अपने जलवे बिखेरे।
कार्यक्रम के चलते दूसरे दिन एलकेजी ट्यूलिप के बच्चों ने मीरा बाई, एंजल, सोलर सिस्टम, डॉक्टर, भगतसिंह, तेनाली राम, ट्रेफिक लाइट, राधा, टाइम वॉच अध्यापक, तितली, सैनिक, फिशर वूमैन और पहाड़ी लड़का की भूमिका अदा की।नर्सरी लोटस के बच्चों ने डांसर, सैनिक,टूमेटो, टाइगर, तितली, भालू, नेचर, सपाइडर मैन, फेरी और पहाड़ी डांसर के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। इसी शो में पहली रोज़ के बच्चों ने सरस्वती, अर्थ, सोशलमीडिया, पंडित, स्वच्छभारत बॉय, अध्यापक, हेल्दी फूड, वॉटर ड्रोप, वैलून बॉप, सिंड्रेला, झांसी की रानी, पंजाबन, डांसर, सोल्जर, हिमाचली बॉय और टाइगर की भूमिका अदा की। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि ने अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की अलग-अलग गतिविधियां करवाने से बच्चों का उत्साह व मनोबल बढ़ता है तथा उन्हें मंच पर आने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर नर्सरी विंग की कोऑर्डिनेटर नीना दत्त, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी व पहली कक्षा के सभी शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां