रेनबो स्कूल की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता में अलग-अलग जिलों के लगभग 100 खिलाड़ियों ने लिया भाग

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया। इस अवसर पर टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के पूर्व जॉइंट सेक्रेटरी यशपाल राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के टेबल टेनिस एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सोमनाथ प्रमाणिक  ने अन्य गणमान्य अतिथि के रूप में शिरकत की। हिमाचल प्रदेश टेवल  टेनिस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तथा खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकादमी के संचालक डॉ. छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि महोदय और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सैपलिंग व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में अलग-अलग जिलों के लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 महिला व पुरुष वर्ग, वैर्टन में 39+, 49+, 59+, 65+ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंडर-11 लड़कों की प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के लक्ष्य कुमार ने प्रथम, महाराष्ट्र के आरव सरदेशमुख द्वितीय व महाराष्ट्र  के श्रावणी मैन, हिमाचल प्रदेश के जोय धारीवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-13 में उत्तर प्रदेश के वीर बाल्मिकी प्रथम, उत्तर प्रदेश के ही लक्ष्य कुमार ने द्वितीय और महाराष्ट्र के आरव व उत्तर प्रदेश के अनयराज वर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-13 लड़कियों में उत्तर प्रदेश की एशना अग्रवाल ने प्रथम, हिमाचल प्रदेश की कायरा ने द्वितीय तथा शरवंज व दक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह में राख रिजॉर्ट के मालिक, (पार्ट ऑफ़ रेडिसन ) रजत राख ने विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस उपलक्ष्य पर भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच राकेश जस्सल, इंटरनेशनल कोच रवि आचार्य, जिला कांगड़ा के कोच विक्रम व गुरमीत और टेबल टेनिस के ट्रेज़रर अंकुश मेहरा भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...