रेनबो स्कूल में “मिनी जर्मनी डे” पर छात्रों ने पेश की अद्भुत जर्मन प्रस्तुतियां

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 19 अक्तूबर को “मिनी जर्मनी डे “मनाया गया। जिसमें स्कूल के पांचवी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में जर्मनी से माट्स फारविक, ज़ूरी नेमी होमयुनफ़र, ओटो लियोनार्डो जेन्ड्रेक, मेरले लोट्टा किज़ल, फ्लोरियन निकोलेई क्रिस्टोफर क्रॉस व् यूएसए से क्रिस्टा मैरी एडम्स ने विशेष अतिथि के रूप में व इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम और यूथ फार अंडरस्टैंडिंग इंडिया ग्लोबल की नेशनल डायरेक्टर मिस मनमीत ग्रेवाल तथा संजय ने अन्य गणमान्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें जर्मन राइटिंग कंपटीशन, पोस्टर मेकिंग, स्पेल बी, जर्मन सिटी प्रेजेंटेशन, ग्रुप सॉन्ग, जर्मन डैक्लामेशन और फैशन शो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

इन प्रतियोगिता में अमेरिका व जर्मनी के बच्चों ने रेनबो स्कूल के जर्मन सीख रहे बच्चों से अपने विचार सांझा किए व एक दूसरे की संस्कृति से रू-ब-रू हुए। जर्मन सिटी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता के अंतर्गत मुख्त: चार जर्मन सिटीज का प्रदर्शन किया गया। जिसमें बर्लिन, म्यूनिख, हैंबर्ग और कोलोन के केंद्र मुख्य दर्शनीय स्थलों के मॉडल बनाकर व उनके मुख्य खान-पान को प्रदर्शित किया गया। इसके अतिरिक्त पोस्टर मेकिंग, स्पेल बी, राइटिंग कंपटीशन, ग्रुप सॉन्ग व डेक्लामेश आदि गतिविधियों में भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने विशेषअतिथि गणों अन्य गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों  का धन्यवाद किया और कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए एक विशेष अवसर है क्योंकि हम सभी मिलकर जर्मन भाषा की महत्ता और इसके लाभों पर चर्चा कर रहे हैं। हम सब जानते हैं कि भाषा एक महत्वपूर्ण साधन है जो हमें विभिन्न संस्कृतियों व देश से जोड़ती है। जर्मन विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जर्मन भाषा का ज्ञान होना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि जर्मनी में उच्च शिक्षा का स्तर विश्व के सर्वश्रेष्ठतम स्तरों में से एक है।
मैं आशा करता हूं कि हमारे विद्यालय के सभी छात्र जर्मन भाषा के महत्व को समझेंगे और इसे सीखने के लिए पूरे उत्साह व लगन के साथ आगे बढ़ेंगे साथ ही प्रधानाचार्य महोदय ने जर्मन डिपार्टमेंट के हेड रवेन्द्र सिंह व जर्मन शिक्षक रंजीत यादव को भी बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदया ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।इस अवसर पर स्कूल की एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर सरिता शर्मा व अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य महोदय ने विशेष अतिथि गणों को शॉल, टोपी व स्मृति चिह्न  देकर सम्मानित किया।
ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां