टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कांगड़ा के नमन भटनागर रहा दबदबा

रेनबो में 58वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी में 11 नवंबर 2024 को  58वीं चार दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन जिला कांगड़ा टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा किया गया था। जिसमें कार्यक्रम के समापन पर हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के सेक्रेटरी अदिश राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर-15 लड़कियों की एकल प्रतियोगिता में कांगड़ा की दिव्या विजेता और मंडी की सिमरन उपविजेता रही। कांगड़ा की रुद्रांशी और शिमला की आत्रिका तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रतियोगिता में अंडर-15 लड़कों की एकल प्रतियोगिता में कांगड़ा के राघव सूद विजेता और शिमला के नवेदयम उपविजेता रहे।

शिमला  के युग ठाकुर व तने रावत तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में अंडर-17 लड़कियों की एकल प्रतियोगिता में कांगड़ा की रुद्रांशी विजेता और कांगड़ा की दिव्या उपविजेता रही। शिमला की दिशीता नारंग और परनिका कौशिक तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रतियोगिता में अंडर-17 लड़कों की एकल प्रतियोगिता में कांगड़ा के सौजन्या विजेता और अर्थव ठाकुर उपविजेता रहे। कांगडा के श्रेयांश ठाकुर और ज्योतिरादित्य तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में अंडर-19   लड़कियों की एकल प्रतियोगिता में कांगड़ा की रुद्रांशी विजेता और शिमला की परनिका कोशिक उपविजेता रही। इसी प्रतियोगिता में अंडर-19 लड़कों की एकल प्रतियोगिता में कांगड़ा के नमन भटनागर विजेता और सौजन्य उपविजेता रहे।

कांगडा के श्रेयश ठाकुर और अथर्व ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में कांगड़ा की सौम्या शर्मा विजेता व शिमला की दीक्षिता नारंग उपविजेता रही। इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुष वर्ग में कांगड़ा के अंशुल गोस्वामी विजेता और सोलन के यशवर्धन उपविजेता रहे। वैटर्न प्रतियोगिता में एजीएचपी के अनामिक सूद विजेता और सिरमौर के समीर जैन उपविजेता रहे तथा कांगड़ा के दीपांकर माल्या व आदित्यमनी तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-15 लड़कियों की टीम चैंपियनशीप में  कांगड़ा विजेता व मंडी उपविजेता और शिमला तीसरे स्थान पर व सोलन चौथे स्थान पर, अंडर-15 लड़कों में शिमला विजेता व कांगड़ा उपविजेता और सोलन तीसरे व सिरमौर चौथे स्थान पर, अंडर-19 लडकियों में कांगड़ा विजेता व मंडी उपविजेता और शिमला तृतीय पर सोलन चौथे स्थान पर, अंडर -19 लड़कों में कांगड़ा विजेता व शिमला उपविजेता और मंडी  तृतीय पर सोलन चौथे स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता के चलते महिला वर्ग में मंडी की टीम विजेता व कांगड़ा  की टीम उपविजेता,शिमला की टीम तीसरे स्थान पर और सोलन की टीम चौथे स्थान, पुरुष वर्ग में कांगड़ा की टीम विजेता व एजीएचपी की टीम उपविजेता और शिमला की टीम  तीसरे स्थान पर व सोलन की  टीम चौथे स्थान पर रही। चार दिवसीय इस  प्रतियोगिता के फाइनल में  पुरुष वर्ग  में कांगड़ा की टीम विजेता व एजीएच पी०  की टीम उपविजेता, महिला वर्ग में मंडी की टीम विजेता व कांगड़ा की टीम उप विजेता रही। लड़कियों की अंडर-17 एकल प्रतियोगिता में कांगड़ा की रुद्रांशी विजेता वह कांगड़ा की दिव्या उपविजेता, लड़कों की एकल प्रतियोगिता में स्वजन्य विजेता व अथर्व ठाकुर उपविजेता, अंडर-19 लड़कियों में शिमला की दिशिता नारंग विजेता और मंडी की भवप्रिता  उपविजेता, अंडर-19 लड़कों में कांगड़ा के नमन भटनागर विजेता उपविजेता रहे।

इसके अतिरिक्त महिला वर्ग में मंडी के भवप्रिता विजेता व कांगड़ा की रुद्रांशी उप विजेता, और पुरुष वर्ग में कांगड़ा के नमन भटनागर विजेता व कांगड़ा के श्रेयांश ठाकुर उपविजेता रहे।इसके अतिरिक्त वैटर्न प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एजीएचपी के अनामिक सूद विजेता व सिरमौर के समीर जैन विजेता रहे। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए नमन भटनागर, सौजन्य, श्रेयांश, अंशुल गोस्वामी, अभिषेक जग्गी व विभोर ढांडा को टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से ईनाम स्वरूप नगद राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने विजयी टीमों व प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रमाण पत्र, मेडल व स्मृति चिहन प्रदान किए और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर पर टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के पूर्व जॉइंट सेक्रेटरी यशपाल राणा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सोमनाथ प्रमाणिक, ट्रेजरर अंकुश मेहरा, स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर मधु चौधरी व अलग-अलग जिलों के कोच, मैनेजर एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...