रेनबो स्कूल में “जर्मन फेस्टिवल” पर छात्रों ने पेश की अद्भुत जर्मन प्रस्तुतियां

नमस्ते हिमाचल पर छात्रों ने पेश की जर्मन परंपराओं की झलक

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 19 नवंबर 2024 को  जर्मन फेस्टिवल (नमस्ते हिमाचल)मनाया गया । जिसमें रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगबाँ व रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना के जर्मन सीख रहे छात्रों  ने बढ़ चढ़कर कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में गोयथे इंस्टीट्यूट नई दिल्ली से जर्मन भाषा की एजुकेशनल कॉरपोरेशन  हेड  सुश्री पुनीत कौर ने मुख्य अतिथि के रूप में, प्रोजेक्ट मैनेजर मोहिता मिगलानी, माथियाज डयूनवार्ल्ड, शिल्पा शर्मा, गरिमा शर्मा ने निर्णायक मंडल के रूप में व रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूलज हिमाचल व दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. जेआर कश्यप, रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां  के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप व रेनबो बर्ल्ड स्कूल भवारना की निर्देशिका मीनाक्षी कश्यप ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा मुख्य अतिथि,अन्य गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के आरम्भ में स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जर्मन पोस्टर मेकिंग, स्पेल बी, जर्मन सिटी प्रेजेंटेशन, जर्मन सोलो व ग्रुप सॉन्ग और फैशन शो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जूनियर स्पैल बी  प्रतियोगिता में आठवीं ट्यूलिप की अनुष्का कबीर प्रथम, रेनबो बर्ल्ड स्कूल भवारना के अविनाश व भार्गवी द्वितीय  तथा रेनबो स्कूल की मैत्री गुप्ता तृतीय स्थान पर रही।

इसके साथ सीनियर स्पैल बी प्रतियोगिता में वैदिक कश्यप ने प्रथम, आर्द्रित पराशर ने द्वितीय व रेनबो बर्ल्ड स्कूल के कौशिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जर्मन सॉन्ग में रेनबो वर्ल्ड स्कूल की जैस्मिन व रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की शानवी  ठाकुर प्रथम, रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के वैदिक कश्यप व आद्रित पराशर द्वितीय व रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की अविका चंदेल, अवंतिका राणा, अनुष्का कबीर व शुभ्रा तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अतिरिक्त पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के दर्शिल  गुप्ता प्रथम,रेनबो बर्ल्ड स्कूल भवारना की नव्या वर्मा द्वितीय और इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवाँ की महिमा तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के चलते फैशन शो में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के पियूष प्रथम, अयान द्वितीय  व रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना के कुशाग्र व आराध्या तृतीय स्थान पर रहे।

सिटी प्रेजेंटेशन में जूनियर वर्ग में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल से राम देशवाल, आद्विक सूद, प्रिशा गुलेरिया व एंजेल भारद्वाज प्रथम, अनवी चौधरी, एंजल ठाकुर, अन्नया गुलेरिया व अन्नया ढडवाल द्वितीय और और रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना से निशांत राणा, मन्नत शर्मा, शानवी सूद और पारस जम्बाल तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त सीनियर वर्ग में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल से एंजल ठाकुर, अनुष्का शर्मा व रुद्राक्ष शर्मा प्रथम, रेनबो बर्ल्ड स्कूल भवारना से जैस्मिन, सेजल खुराना, अंशिका कपूर व यशिका द्वितीय और रेनबो इंटरनेशनल स्कूल से मानविका चौधरी, श्रेया चौधरी, तनवी व अमय शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि अन्य गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों का धन्यवाद किया और कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए एक विशेष अवसर है क्योंकि हम सभी मिलकर जर्मन भाषा की महत्ता और इसके लाभों पर चर्चा कर रहे हैं। हम सब जानते हैं कि भाषा एक महत्वपूर्ण साधन है जो हमें विभिन्न संस्कृतियों व देश से जोड़ती है। जर्मन विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जर्मन भाषा का ज्ञान होना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि जर्मनी में उच्च शिक्षा का स्तर विश्व के सर्वश्रेष्ठतम स्तरों में से एक है।

मैं आशा करता हूं कि हमारे विद्यालय के सभी छात्र जर्मन भाषा के महत्व को समझेंगे और इसे सीखने के लिए पूरे उत्साह व लगन के साथ आगे बढ़ेंगे साथ ही प्रधानाचार्य महोदय ने जर्मन डिपार्टमेंट के हेड श्री रवेन्द्र सिंह को भी बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व गोएथे इंस्टीट्यूट नई दिल्ली द्वारा विशेष उपहार  वितरित किए। इस अवसर पर स्कूल की एकेडमिक मैनेजर मधु चौधरी व  एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर सरिता शर्मा व अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य महोदय ने विशेष अतिथि गणों को शॉल, टोपी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के अंत में स्कूल की एकेडमिक मैनेजर मधु चौधरी ने मुख्य अतिथि अन्य गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...