उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 21 नवंबर 2024 को कैंब्रिज एसेसमेंट समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल में कैंब्रिज की शिक्षा प्राप्त कर रहे विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने व उनके अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप द्वारा किया गया। कार्यक्रम के चलते स्कूल की कैंब्रिज हेड सरिता ढडवाल ने कैंब्रिज के विभिन्न कोर्सों के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया तथा कैंब्रिज पढ़ रहे बच्चों ने भी अपने-अपने विचार सबके साथ सांझा किए।
स्कूल में कैंब्रिज की वाईएलई परीक्षा में आराध्या चौधरी, प्रियांशी वर्मा, शहनाज़, अज़ल वर्मा, शौर्य चौधरी, रचित धीमान, सौंदर्य जमवाल, अर्शिया अनमोल ठाकुर, अथर्व सहगल व सारांश राणा ने, केईटी परीक्षा में शुद्धित कोंडल, आकृति ठाकुर, एशिता महाजन ने पीईटी परीक्षा में अर्चिता, तमन्ना देवी व एफसीई परीक्षा में वैदिक कश्यप, अमय शर्मा, अक्षरा और अनवी महाजन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। एफसीई परीक्षा में वैदिक कश्यप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने छात्रों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा प्रमाण पत्र वितरित किए। अंत में स्कूल की एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर सरिता शर्मा ने प्रधानाचार्य, अभिभावकों, शिक्षकों व बच्चों का धन्यवाद किया।
ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां