उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां कैंब्रिज इंग्लिश कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल में कैंब्रिज की शिक्षा प्राप्त कर रहे कक्षा दूसरी से लेकर ग्याहरवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में कैंब्रिज की मार्केटिंग और कम्युनिकेशन की सीनियर मैनेजर रोहिनी हीरा व कैंब्रिज इंग्लिश असेसमेंट की मैनेजर हरलीन कौर ने रिसोर्स पर्सन के रूप में शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने पुष्पवृंद भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यशाला के चलते विभिन्न कक्षाओं को चार वर्गों में विभाजित किया गया। पहला सेशन 9:00 से 10:00 बजे तक चला जिसमें नवमीं, दसवीं, व ग्याहरवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। दूसरा सेशन 10:30 से 11:30 बजे तक चला जिसमें दूसरी, तीसरी व चौथी कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। तीसरा सेशन 12:00 से 1:00 बजे तक चला जिसमें पाँचवीं और छठी कक्षा के छात्रों ने भाग लिया।

चौथा सेशन 1:30 से 2:30 बजे तक चला जिसमें सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला के चलते रिसोर्स पर्सन ने छात्रों को कैंब्रिज इंग्लिश की महत्ता के बारे में बताया और छात्रों को भविष्य में इससे होने वाले लाभों के बारे में भी जागरूक कराया। उन्होंने अलग-अलग विषयों पर बच्चों से गतिविधियां करवाईं। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा को दर्शाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने स्कूल में पढ़ाए जा रहे कैंब्रिज इंग्लिश के महत्व को समझाया और कहा कि यह हमारे भविष्य के लिए बहुत ही जरूरी है, क्योंकि अगर हम विदेश में किसी अन्य विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं तो हमें इससे आगे बढ़ने में सहायता मिलती है।
इसके अलावा जब भी हम कोई परीक्षा देते हैं तो हमें इससे सहायता मिलती है साथ ही हमारी पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए भी इसका बहुत महत्व है। उन्होंने बताया कि स्कूल में कैंब्रिज कोर्सेज के जो सर्टिफिकेट प्राप्त होते हैं वो आपकी लाइफ टाइम के लिए होते हैं। रिसोर्स पर्सन ने बच्चों को बताया कि आने वाले समय में 2050 तक अंग्रेजी भाषा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ भाषा होगी। इसलिए बच्चों को अधिक से अधिक इस भाषा को सीखना चाहिए। अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य महोदय डॉक्टर छवि कश्यप ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने उनका धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करने से छात्र कैंब्रिज के प्रति जागरूक होंगे और उन्होंने छात्रों को इस विषय को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि बच्चे भविष्य में इसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके। अंत में स्कूल की केंब्रिज की इंचार्ज सुश्री सरिता ढडवाल ने उनका धन्यवाद किया।इस अवसर पर स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर श्रीमती मधु चौधरी, इंग्लिश डिपार्टमेंट की एचओडी नीलम शर्मा व अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगावां