रेनबो में ’कॉमर्स फेयर ’ का आयोजन

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप ने किया शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में छात्रों द्वारा ’माई मनी कॉमर्स क्लब’ के अन्तर्गत 25 दिसंबर को ’ कॉमर्स फेयर ‘का आयोजन किया गया,जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूल में अध्ययनरत कॉमर्स विभाग के छात्रों को वास्तविक अधिगम व परंपरागत व्यापार से जोड़ना और सभी दक्षताएं सीखना था। इस मेले का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल की ई- मैंगजीन “ ईको क्रोनिकल्ज़” का विमोचन भी उनके द्वारा किया गया।

उन्होंने स्कूल में जर्मन की बी० 1-2, व ए० -1 परीक्षा में उत्तीर्ण रहे छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए। मेले का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्टॉल जैसे इडली सांभर , गोल गप्पे ,हंगरी पॉइंट पिज़्ज़ा ,कुमार स्वीट्स( अंजु वेकर ),डी हाईड्रेटिट रेड अनियन स्टॉल, टी , कॉफी, जूस ,सिटी हास्पिटल, जर्मन अकैडमी , म्यूजिक अकैडमी, क्रैम्बीज अकैडमी छळव् (उत्थान) ,“माधव ऑर्गेनिक” , बैंकिंग .इत्यादि सामग्री थी। माधव ऑर्गेनिक का मुख्य उद्देश्य श्रीअन्न ( मोटा अनाज) के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इस मेले में छात्रों ने मुख्यतः मार्केटिंग,विक्रयदक्षता, प्रबंधन तथा कुशल वार्तालाप के कौशल सीखे। सभी स्टॉलों पर छात्रों व अभिभावकों की काफी भीड़ देखी गई, जिसमें सभी ने बहुत रूचि ली। साथ ही इस मेले में कुछ क्रय-विक्रय के अनूठे प्रयास भी किए गए,जो बहुत ही सराहनीय थे।

मेले में बच्चों के लिए फन एंड गेम्स में ,मेंहदी ,नेल आर्ट ,आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी, ऐरोमेटिक कैंडलस , हैंड मैड ज्वैलरी,डांस अकैडमी, सेल्फी कांउटर(गद्दी संस्कृति), कॉइन टॉस , फिश टैंक , वाउंसर, पिंग पोंग, फुटॅवाल इत्यादि मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।इसमें बच्चों ने कूपन जीतकर अलग-अलग गतिविधियों में भाग लेकर मेले का लुत्फ़ उठाया। साथ ही बच्चों के अभिभावकों ने भी काफी तादाद में अपनी उपस्थिति देकर इस मेले का आनंद उठाया । इसका आयोजन कॉमर्स क्लब के सभी छात्रों द्वारा बेहतरीन तरीके से किया गया।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉव छवि कश्यप ने इस मेले के सफल आयोजन के लिए सभी छात्रों व अभिभावकों का धन्यवाद किया। उन्होंने इस वाणिज्य मेले को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्कूल की ,वाणिज्य विभाग की कोर्डिनेटर चंदा ठाकुर व अन्य शिक्षक सुनीता भाटिया, कोमल गुलेरिया, सरिता शर्मा , ज्योति मेहता, प्रतिमा, जर्मन शिक्षक रवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

संवाददाता : नगरोटा बगवां