आदित्य कोंडल बने मिस्टर रेनबो व परवनी बनी मिस रेनबो

रेनबो में 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया विदाई समारोह

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवॉं में को 12वीं कक्षा के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर श्रीमती मधु चौधरी व अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे । इस विदाई समारोह में छात्रों के लिए सांस्कृतिक व मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज छात्रों द्वारा पेश किए गए गीत से हुआ जिसे उन्होंने बड़े ही मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया। इसके पश्चात छात्रों की बौद्धिक कुशलता व व्यक्तित्व को परखने का दौर चला जिस में हिस्सा लेते हुए आदित्य कोंडल मिस्टर रेनबो व परवनी को मिस रेनबो के खिताब से नवाजा गया। हरि वासुदेवा को मिस्टर पर्सनैलिटी व सौम्या को मिस पर्सनैलिटी चुना गया। संगम को मिस्टर जीनियस व गरिमा को मिस जीनियस के खिताब से सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका स्कूल शिक्षिका ी चंदा ठाकुर व सीमा शर्मा ने निभाई

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉव छवि कश्यप ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह अवसर हमारे विद्यालय के लिए विशेष है, क्योंकि हम अपने प्रिय 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दे रहे हैं। यह क्षण भावनाओं से भरा हुआ हैकृएक ओर खुशी है कि आप अपने जीवन की एक महत्वपूर्ण यात्रा पूरी कर चुके हैं, और दूसरी ओर, मन में एक हल्की उदासी है कि अब हमारे बीच वह रोज़ की चहल-पहल नहीं रहेगी

आपने यहाँ शिक्षा, अनुशासन और मूल्यों की जो नींव रखी है, वह आपके भविष्य के हर कदम पर आपके साथ रहेगी। साथ ही उन्होंने परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन हेतु छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए कड़े प्रयास व मेहनत की आवश्यकता है। निरंतर अभ्यास मनुष्य के जीवन में प्रत्येक कठिनाई को दूर करके लक्ष्य प्राप्ति करने में सहायक सिद्ध होता है।