अनुराग ठाकुर ने रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में किया इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में मंगलवार को इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास तथा वेटलिफ्टिंग खेलो इंडिया रेजिडेंशियल टेबल टेनिस का उदघाटन केंद्रीय खेल, युवा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारतीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के प्रेजिडेंट सहदेव यादव ,स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रीज़नल डायरेक्टर पीकेमट्टू, हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के प्रेजिडेंट प्रदीप शर्मा, हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के सीनियर ज्वाइंट सेक्रेटरी यशपाल राणा, डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल, एसपी धर्मशाला डॉ. खुशहाल चंद शर्मा, हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के वाइस प्रेजिडेंट व स्टेट मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, ओलंपिक एसोसिएशन के टीपी चोपड़ा, एचपीसीए के प्रवक्ता संजय शर्मा, हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी राजकुमार, वेटलिफ्टिंग ट्रेजरर राजेश, बीजेपी के जिला प्रेजिडेंट व कॉंगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर चंद्र भूषण नाग, नगरोटा बगवां के बीजेपी मंडल अध्यक्ष व जिला परिषद के सदस्य विनय चौधरी, नगरोटा बगवां नगरपालिका की प्रेजिडेंट रजनी बस्सी व कबाड़ी पंचायत के प्रेजिडेंट कुलदीप ने अन्य गणमान्य अतिथि गण के रूप में शिरकत की। रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल्ज़ के निदेशक डॉ. जेआर कश्यप, प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप व मीनाक्षी कश्यप ने मंत्री महोदय का स्पोर्ट्स कांपलेक्स में फूल मालाएं पहनाकर तथा स्कूल बैंड के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।

अतिथि महोदय से रिबन कटवा कर स्पोर्ट्स कांपलेक्स का भूमि पूजन किया गया। तत्पश्चात मंत्री महोदय द्वारा वेटलिफ्टिंग हॉल, जिम्नास्टिक हॉल ,सोना बाथ, फिजियोथैरेपी ,स्टीम बाथ, आइस बाथ, ज़कूज़ी और टेबल टेनिस हॉल का निरीक्षण किया तथा बच्चों के साथ टेबल टेनिस खेलने का आनंद लिया। इसके पश्चात मंत्री महोदय स्कूल के एचपीसीए (क्रिकेट) सब -सेंटर का भी निरीक्षण किया।

तदोपरांत मंत्री महोदय ने स्कूल के ऑडिटोरियम में शिरकत की । डॉ. जेआर कश्यप व डॉ. छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि महोदय को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने विशिष्ट अतिथि गण को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि आज हम स्वयं को बहुत ही गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं कि हमारे बीच स्वयं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पधार कर अपने कर कमलों द्वारा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का शिलान्यास व उदघाटन किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

वेटलिफ्टिंग के प्रेजिडेंट सहदेव यादव ने मुख्य अतिथि महोदय को गदा प्रदान कर स्वागत किया और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई व काम के साथ- साथ सभी को कुछ समय खेलकूद के लिए अवश्य निकालना चाहिए, जिससे हमारे शारीरिक व मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है ।

हम कठिन परिस्थितियों का सामना करना सीखते हैं और खेलों से हमारे व्यक्तित्व का विकास भी होता है। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी नशीली दवाओं का सेवन कर रही है । यह स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है, इससे हमें दूर रहना चाहिए।

कार्यक्रम के चलते स्कूली छात्रों द्वारा बंदे मातरम गाने की धुन पर योगा की प्रस्तुति दी गई। तदोपरांत मुख्य अतिथि महोदय ने सभागार में मौजूद सभी अतिथगण व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का आज की युवा पीढ़ी के लिए बहुत ही महत्व है। खेलें खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा अवसर प्रदान करती हैं। खेलें हमें समय बद्धता धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना व लगन सिखाती हैं।

कार्यक्रम के अंत में मीनाक्षी कश्यप ने मुख्य अतिथि महोदय, विशिष्ट अतिथि गण तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट करते हुए कहा उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। मंच का संचालन स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका सरिता शर्मा द्वारा किया गया ।इस अवसर पर स्कूल की प्रशासनिक प्रबंधक मधु चौधरी , एकैडमिक हैड रवि भारद्वाज,रेणू मराठा व समस्त रेनबो परिवार भी उपस्थित रहा।