- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

रेनबो स्कूल ने धूमधाम से मनाया ग्रैंडपेरेंट्स डे

Must read

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में रविवार को ग्रैंडपेरेंट्स डे धूमधाम से मनाया गया। जिसमें प्री-नर्सरी व केजी के बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर अपने दादा-दादी व नाना-नानी के लिए मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा शिव स्तुति से किया गया।
प्री-नर्सरी के नन्हे-मुन्ने नौनिहालों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात् नर्सरी रोज व लोटस के बच्चों द्वारा सुंदर व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसे देखकर वहां उपस्थित जनसमूह भाव विभोर हो गए। तदोपरांत कक्षा नर्सरी ट्यूलिप व एस्टर के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।
जिसका सब ने खूब लुत्फ उठाया। कक्षा केजी लोटस व ट्यूलिप के बच्चों ने विभिन्न गानों की धुनों पर लयबद्ध होकर खूबसूरत अंदाज में अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं। जिसे देखकर वहां उपस्थित जनसमूह ने खूब तालियां बजाई।

यह भी पढ़ें : 12 हजार शिक्षकों के पद भरे जाने के फैसले का स्वागत

कार्यक्रम के बीच दादा-दादी व नाना-नानी के लिए विभिन्न गतिविधियां जैसे-पगड़ी बांधना, सलाई में फंदे डालना, फूंक मारकर गिलास उड़ाना, मैचिंग ड्रेस, सबसे बड़ी बिंदी लगाना आदि सभी गतिविधियां शिक्षिका अंजू चौधरी, शिवानी शर्मा, शालू गुलेरिया द्वारा करवाई गईं। जिनका सभी ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। जिसे देखकर सभी खुशी से झूम उठे।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने दादा-दादी, नाना-नानी, अभिभावकों व अन्य अतिथि गणों का आभार प्रकट किया और कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

उन्होंने कहा कि हमें अपने बड़े बुजुर्गों का आदर व सम्मान करना चाहिए क्योंकि इन्हीं के आशीर्वाद से हम जीवन में मुकाम हासिल कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बड़े बुजुर्ग हमारा स्वाभिमान है, हमारी धरोहर है। इस अवसर पर स्कूल की एक्टिविटी इंचार्ज सरिता शर्मा और नर्सरी व केजी की को-ऑर्डिनेटर नीना दत्त व अन्य शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: