रेनबो स्कूल ने मनाया “ग्रूस डिश हिमाचल 2.0 जर्मन फैस्टिवल”

मिस मोहिता मिगलानी व मिस गरिमा शर्मा ने की मुख्य अतिथि के रुप में की शिरकत

स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 14 फरवरी को “ग्रुश डिश हिमाचल 2.0 जर्मन फैस्टिवल” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गोएथे इंस्टीट्यूट न्यू दिल्ली की प्रोजेक्ट मैनेजर मिस मोहिता मिगलानी ने मुख्य अतिथि व कोऑर्डिनेटर गरिमा शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप, उप प्रधानाचार्या मीनाक्षी कश्यप ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को पुष्प वृंद भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जर्मन शिक्षक रविंद्र सिंह द्वारा लिखा गया जर्मन स्वागत गीत गाकर किया गया। स्कूली छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें जर्मन कार्ड मेकिंग, फैशन शो, समूह गान व स्पैल बी आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें कक्षा पांचवीं व दसवीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : पहली बार होली उत्सव में होगा राष्ट्रीय स्तर पर सरस मेले का आयोजन

विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कार्ड मेकिंग में रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना के सूर्यांश ने प्रथम, अंशिका ने द्वितीय व नव्या वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फैशन शो में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के दिव्यांश शर्मा ने प्रथम, कनिका वर्मा ने द्वितीय तथा आकृति व आरुष ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्पेल- बी में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की अक्षरा वालिया ने प्रथम, रुद्रांश ने द्वितीय तथा अनुष्का शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह गान प्रतियोगिता में रेनबो स्कूल की संस्कृति, संसृति व समृद्धि ने प्रथम तथा आद्रित, वैदिक, दिवेश ने द्वितीय और रेनबो वर्ल्ड स्कूल के अंश, रूही, समर्थ और अवशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी हम किसी भाषा को सीखते हैं तो उसमें नए शब्द और भिन्न-भिन्न चीजें भी सीखते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल के रेनबो स्कूल में जर्मन भाषा का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रभुत्व जमा रहा है। जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप का बहुत बड़ा योगदान है। साथ ही उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग की भी सराहना की। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप ने विजयी प्रतिभागियों को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने स्कूल के जर्मन शिक्षक रवेंद्र सिंह व रंजीत यादव को भी बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि यह सब उनके व बच्चों के कठिन परिश्रम का ही परिणाम है।

अंत में प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी कश्यप ने मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि को टोपी, शॅाल तथा स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा जर्मन शिक्षक रवेंद्र सिंह, रंजीत यादव व तन्मय शर्मा को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव हेड मधु चौधरी ने मुख्यातिथि व अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपना कीमती समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।