रेनबो का छात्र अमय जर्मनी में करेगा उत्तरी भारत का प्रतिनिधित्व

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के दसवीं के छात्र अमय शर्मा ने गोयथे इंटरनेशनल बी -1 परीक्षा उत्तीर्ण की जिसके फलस्वरूप उसका जर्मनी स्कॉलरशिप के साक्षात्कार के लिए चयन हुआ। उस साक्षात्कार के आधार पर तीन सप्ताह की प्रतिष्ठित जर्मनी -प्लस स्कॉलरशिप के लिए हुआ है ,और यह हिमाचल प्रदेश का इकलौता प्रतिभागी है जिसने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्र की इस कामयाबी ने स्कूल, क्षेत्र व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि से अमय को न केवल 25 जून 2025 से 14 जुलाई 2025 तक जर्मन सरकार की मेजबानी में वहां के विश्वविद्यालयों तथा प्रतिष्ठित संस्थानों के भ्रमण का सुनहरा अवसर मिलेगा।

बल्कि इस स्कॉलरशिप का सारा खर्चा भी जर्मन सरकार द्वारा किया जाएगा। छात्र की इस उपलब्धि पर स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, अभिभावकों तथा जर्मन विभाग के शिक्षक ने केक काटकर खुशी मनाई। तत्पश्चात छात्र के पिता अमन शर्मा ने अपने बेटे की इस सफलता का सारा श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य व जर्मन शिक्षक को दिया और कहा कि उनके मार्ग दर्शन में ही उनके बेटे ने इस उपलब्धि को प्राप्त किया है।

साथ ही गोयथे इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की नार्थ नॉर्थ इंडिया की जर्मन कोऑर्डिनेटर सुश्री मोहिता मिगलानी ने भी अमय, स्कूल के प्रधानाचार्य व जर्मन शिक्षक को भी बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने अमय को उसकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। और कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा को उत्तीर्ण करना और जर्मन भ्रमण के साथ छात्रवृति प्राप्त करना स्कूल व क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। साथ ही उन्होंने जर्मन शिक्षक रवेद्रं सिंह को भी शुभकामना दी।