उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के 11वीं कक्षा के छात्र सुवंश ठाकुर ने सीनियर व जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर प्रदेश, क्षेत्र, स्कूल अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। उक्त प्रतियोगिता तमिलनाडु में हुई। जिसमें देशभर के भारोत्तोलकों ने भाग लेकर अपनी -अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में 96 किलोग्राम भार वर्ग में, स्नैच में 124 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 153 किलोग्राम भार वर्ग वेटलिफ्टिंग में सुवंश ने रजत पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के नाम को रोशन किया।
यह भी पढ़ेंः डाक विभाग द्वारा 2 दिनों के स्पेशल ड्राइव में सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ी गई लगभग 21,500 कन्याएं
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप विजयी छात्र को उसकी इस सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए उसे बधाई दी और कहा के उसने जो यह मुकाम हासिल किया है, वह उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह हमारे स्कूल के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए बड़े ही गौरव का विषय है। भारतीय भारोत्तोलन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहदेव यादव, हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष डॉक्टर छवि कश्यप व सचिव रामकुमार जंवाल ने भी इस विजयी छात्र को उसकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।