रेनबो के छात्रों का अंतर्राष्ट्रीय जर्मन कार्निवल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Rainbow students excel in International German Carnival Competition

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो स्कूल के छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय ‘जर्मन कार्निवल’ प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उक्त प्रतियोगिता जवाहर नवोदय विद्यालय मैसरा रांची (झारखंड) में ऑनलाइन हुई। जो गोएथे इंस्टीट्यूट कोलकाता के सौजन्य से आयोजित हुई। इसमें विभिन्न जर्मन प्रतियोगिताएं जर्मन डांस, जर्मन गीत व अंतरराष्ट्रीय जर्मन भाषण प्रतियोगिता आदि हुई। जिसमें साउथ एशिया से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश के स्कूलों में जर्मन सीख रहे बच्चों ने भाग लिया।

जिसमें रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभागियों ने भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपन -अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में राम देशवाल ने प्रथम व सीनियर वर्ग में वैदिक कश्यप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ओवरऑल जूनियर व सीनियर वर्ग में राम देशवाल ने सबसे अधिक अंक अर्जित कर ग्रैंड प्राइज़ पांच सौ यूरो हासिल कर स्कूल क्षेत्र व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया।

 

यह भी पढ़ेंः ज्वालामुखी में नववर्ष की धूम, माता की चौकी का हुआ गुणगान

उक्त प्रतियोगिता तीन चरणों में ऑनलाइन हुई थी। पहला चरण 1 दिसंबर 2022 को हुआ । जिसमें स्कूल के 10 बच्चों ने (सीनियर व जूनियर) भाग लिया। इनमें से 8 प्रतिभागी दूसरे चरण के लिए उत्तीर्ण हुए। दूसरा चरण 8 दिसंबर, 2022 को हुआ। जिसमें चार प्रतिभागी अक्षरा वालिया, वैदिक कश्यप, अनुष्का शर्मा, व राम देशवाल प्रतियोगिता के अंतिम चरण में पहुंचे तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि राम देशवाल ने पिछले वर्ष जर्मन डिजिटल किंडर यूनिवर्सिटी ‘साउथ एशियन चौंपियनशिप’ में भी तृतीय स्थान प्राप्त किया था। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने इन विजयी प्रतिभागियों, उनके अभिभावकों को बच्चों के इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि हमारे छात्र राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। उन्होंने इन प्रतिभागियों को भविष्य में और अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने जर्मन शिक्षक रवेन्द्र सिंह व रंजीत कुमार यादव को भी इस अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए बधाई दी।

संवाददाताः ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।