उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगबॉं
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगबॉं के सात छात्र राष्ट्रीय स्तरीय जिमनास्टिक चैंपियनशिप में अपनी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए प्रतियोगिता में भाग लेंगे। स्कूल के जिम्नास्टिक कोच अजय राज ने यह घोषणा की कि उक्त प्रतियोगिता 1 जनवरी से 4 जनवरी 2025 तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम सूरत( गुजरात) में आयोजित होगी। ये छात्र 23 व 24 नवंबर 2024 को जिला कांगड़ा जिमनास्टिक संगठन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर चयनित हुए थे।
अब ये छात्र सव जूनियर एजूनियर व सीनियर वर्ग में अपनी -अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे । सव जूनियर वर्ग में आर्यन मैहराए जूनियर वर्ग में पारिन शर्मा, अक्षित लक्ष्य मैहरा व वैदिक कश्यप तथा सीनियर वर्ग में अवनिश चौधरी व केशव परमार अपने स्कूल और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन सात खिलाड़ियों में दो भाई आर्यन मैहरा व लक्ष्य मैहरा हैं जो जिम्नास्टिक को लेकर बहुत क्रेजी हैं, यह दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी कड़ी मेहनत अनुशासन के साथ इस मुकाम तक पहुँचे हैं सभी खिलाड़ी नेशनल चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन करना चाहते हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने इन होनहार जिम्नास्टों को हार्दिक शुभकामनाऍं दीं तथा कहा कि पूरा स्कूल व प्रदेश हमारे प्रतिभाशाली जिम्नास्टों के पीछे खड़ा है तथा राष्ट्रीय स्तर पर उनके कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उनकी सफलता की कामना करता है साथ ही उन्होंने जिम्नास्टिक कोच अजय राज को भी इस प्रतियोगिति के लिए शुभकामनाऍं दीं।।