रेनबो का जर्मन इंटरनेशनल ए-1 की परीक्षा में रहा शत-प्रतिशत परिणाम

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां (Rainbow International School Nagrota Bagwan) में गोएथे इंस्टीट्यूट न्यू दिल्ली द्वारा 14 फरवरी 2023 को जर्मन इंटरनेशनल फिट इन डोएच ए-2 व ए-1 की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें ए-2 की परीक्षा में रेनबों के 18 बच्चों ने भाग लिया था। कक्षा आठवीं के छात्र आद्रित पराशर ने सर्वाधिक 95% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ए-1 की परीक्षा में भी 17 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमें सभी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने सभी छात्रों व उनके अभिभावकों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह खबर पढ़ेंः समाजसेवा में पेश की मिसाल, राजनीति में कर रहीं कमाल रविता भारद्वाज


साथ ही प्रधानाचार्य ने स्कूल के जर्मन शिक्षक रवेंद्र को उनके अद्भुत शिक्षण की प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित किया। गोएथे इंस्टिट्यूट न्यू दिल्ली की नॉर्थ इंडिया जर्मन प्रोजेक्ट मैनेजर सुश्री मोहिता मिगलानी ने बच्चों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।