रेनबो के सुवंश ठाकुर ने जूनियर वर्ग में झटका स्वर्ण पदक

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। उक्त आई डब्ल्यू एलएफ नेशनल सीनियर, जूनियर व यूथ वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता 28 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 तक अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में आयोजित की गई। जिसमें सुवंश ठाकुर ने जूनियर वर्ग में 109 भार वर्ग में 293 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इसी प्रतियोगिता में प्रज्ञा शर्मा ने यूथ वर्ग में 76 किलोग्राम भार वर्ग में 149 किलोग्राम भार उठाकर 7वां स्थान व जूनियर वर्ग में भारत भूषण ने 109+ भार वर्ग में 258 किलोग्राम भार उठाकर 11वां स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सुवंश ठाकुर व प्रज्ञा शर्मा का चयन यूथ खेलो इंडिया गेम्स के लिए किया गया, जो की 26 जनवरी से 30 जनवरी 2024 तक चेन्नई में आयोजित होगी।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह उनके कठिन परिश्रम का ही परिणाम है। उन्होंने खिलाड़ियों को चेन्नई में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी। साथ ही  अंतर्राष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग रेफरी ग्रेड-1प्रदीप शर्मा ने स्कूल के प्रधानाचार्य, खिलाड़ियों और वेट लिफ्टिंग के कोच शेरू सिंह व आशु को भी बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें