लोगों के घरों में घुस रहा बरसात का गंदा पानी

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के नेरचौक में बरसात का मौसम होने के बावजूद ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से धराशायी हो गया है। इस कारण बरसात का गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने से खतरनाक बीमारियों के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। नेरचौक नगर परिषद के वार्ड नंबर-5 में थोड़ी सी बरसात और बारिश होने के कारण मुख्य एनएच-21से सटे नीलम होटल, निजी कॉलेज और बल्ह ट्रक यूनियन के कार्यालय के आसपास सड़क की नालियां बंद होने के कारण साथ लगे घरों में बरसात का गंदा पानी जा रहा है। इससे खरतनाक बीमारियों के बढ़ने का खतरा और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

नगर परिषद नेरचौक ने इस बारे कई बार लोक निर्माण विभाग नेरचौक को पत्र लिखकर और करीब 20 लाख की पहली किश्त इन नालियों के निर्माण के लिए इस वर्ष फरवरी में जारी की गई थी। इसमें नेरचौक से डडौर तक नालियां बनाने का एस्टीमेट तैयार कर पीडब्ल्यूडी ने नगर परिषद नेरचौक से बजट मुहैया कराने के लिए राशि मांगी थी।

समस्या के मद्देनजर आज जब अचानक बारिश हुई तो नेरचौक के वार्ड नंबर-5 के स्थानीय लोगों ने पार्षद रजनीश सोनी को जानकारी दी। पार्षद द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा और उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र नालियों का निर्माण शुरू किया जाएगा। वहीं पार्षद रजनीश सोनी ने एसडीएम बल्ह से मांग रखी है कि नेरचौक से डडौर तक की नालियों के बारे लोक निर्माण विभाग नेरचौक के अधिशाषी अभियंता से बात कर नगर परिषद के द्वारा प्रदान किए बजट पर स्थित स्पष्ट की जाए।