उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
विकास खंड रैत के अंतर्गत पंचायत सुधेड़ की बागेश्वरी महिला मंडल ने क्षेत्र के साथ लगते डपिंग साइट को हटाने की मांग सरकार से की है। महिला मंडल प्रधान सुनीता ठाकुर ने बताया कि सुधेड पंचायत और एचआरटीसी वर्कशॉप के बीच कूड़ा फेंकते की डंपिंग साइट है, उसे हटाया जाए।
उन्होंने कहा कि इससे इलाके में बदबू भी फैल रही है। वहीं इसकी गंदगी से भू-जल भी प्रदूषित हो रहा है और साथ ही गर्मियां शुरू होने वाली हैं। जिससे कोई महामारी फैलने का खतरा है। उन्होंने कहा कि सुधेड पंचायत सहित साथ लगते अन्य इलाकों के लोगों को भी इससे परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ेंः अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रकिया कल से शुरू

उन्होंने बताया कि गतदिवस उनके नेतृत्व में स्थानीय निवासी इस परेशानी से सबंधित शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया मिले और इस साइट को हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि विधायक ने इसे शीघ्र हटवाने का आश्वासन दिया और कहा कि इसको हटाना उनकी प्राथमिकता में है।