राजा का तालाब पीएचसी और स्वास्थ्य उपकेंद्र लाड़थ को मिला अपना भवन

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपूर

नूरपूर हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा की विधानसभा फतेहपुर की राजा का तालाब की पीएचसी और स्वास्थ्य उपकेंद्र लाड़थ को अपना भवन मिल गया है। आज 76 लाख की धन राशि से निर्मित प्राइमरी हेल्थ सेंटर राजा का तालाब की नई इमारत स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया द्वारा लोगों को समर्पित की । इससे पहले पीएचसी पहुंचने इस अवसर पर बीएमओ फतेहपुर डॉक्टर रिचा मेहरोत्रा व पीएचसी राजा का तालाब की चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रजनी शर्मा सहित फार्मासिस्ट अधिकारी बलविंद्र सोनू तथा हेल्थ विभाग के अन्य कर्मियों तथा स्थानीय लोगों ने राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया का पुष्प गुच्छे भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस नव निर्मित पीएचसी इमारत का उद्घाटन मुख्यातिथि द्वारा रिबन काट कर विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर शुभारंभ कर इसे पब्लिक को समर्पित किया । जबकि इससे पहले विधायक एवं योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया ने 30.5 लाख से नव निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र लाड़थ की इमारत का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित किया।इस दौरान मुख्यातिथि द्वारा इमारत का निरीक्षण किया और लोगों से रु ब रू होते हुए उन्होंने “कहा कि नई इमारत बनने से पीएचसी का काम सुचारू रूप से चलेगा और रोगियों को नई तकनीकी मशीनों के साथ विभिन्न टेस्ट सुविधाएं मिलेंगी।

इस मौके पर मुख्यातिथि भवानी सिंह पठानिया ने पीएचसी के लिए भूमि दानकर्ता स्वर्गीय गिरधारी लाल शर्मा के पारिवारिक सदस्यों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर फतेहपुर मंडल लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विनय कुमार, रैहन उपमंडल के सहायक अभियंता अमित गुलेरिया, जन शक्ति विभाग राजा का तालाब के सहायक अभियंता अमित रंधावा व क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक व स्थानीय लोग मौजूद रहे ।

संवाददाता : विनय महाजन