हिमाचल में गुंडाराज, हर रोज चल रही गोलियां, सरकार का नहीं कोई डर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा उपचुनावों के बीच भाजपा ने कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश में गुंडाराज हावी है। खनन, वन और नशा माफिया के हौंसले बुलंद हैं। दिन दिहाड़े गोलियां चल रही हैं और हत्याएं हो रहीं हैं लोगों में सरकार नाम का डर नहीं है ऐसे में कांग्रेस सरकार का सत्ता में रहना घातक है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शिमला में प्रेस वार्ता कर कहा कि बीते डेढ वर्ष में कांग्रेस राज में गुंडाराज दनदना रहा है। कानून व्यवस्था की हालत पूरी तरह से चरमरा रही है और सरकार गुंडा माफिया को संरक्षण दे रही है। तीन विधान सभा के उपचुनाव में सरकार चुनाव को हाईजैक करने का काम कर रही है। तीनों विधानसभा सीटों पर आधिकारियों ने दहशत का माहौल बनाया हुआ है। छोटे छोटे दुकानदारों, व्यापारियों और अन्य काम धंधा करने वाले लोगों को तंग किया जा रहा है। देहरा में सरकार के मित्रों का लाभार्थी टोला इन दिनों बैठ गई है जो चुनाव के बाद नजर नहीं आएगी। तीनों सीट पर भाजपा जीतेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें