राजेंद्र गर्ग ने मानसून सत्र से पूर्व विपक्ष को घेरा

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश में 07 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर बयानबाजी देखने को मिल रही है। जी हां जयराम सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल हुए घुमारवीं से विधायक राजेंद्र गर्ग ने मानसून सत्र से पूर्व विपक्ष को घेरा है। कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग का कहना है कि प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के आगे विपक्ष मुद्दाविहीन है और केवल अपनी राजनीति चमकाने व मीडिया में बने रहने लिए निराधार बयानबाजी करता है।

साथ ही राजेंद्र गर्ग ने पहले भी विधानसभा सत्रों के दौरान विपक्ष के सत्ता पक्ष के आगे न टिक पाने की बात कहते हुए इस बार के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के न टिक पाने का दावा किया है। साथ ही उन्होंने कोरोना माहमारी के दौरान प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा बेहतरीन कार्य कर अलग-अलग वर्गों के लिए 50 नई घोषणाएं कर उन्हें अमलीजामा पहनाने और सदन में विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों के माकूल जबाव के लिए उनकी सरकार का पूरी तरह से तैयार होने की बात भी कही है।