श्मशान घाट की ओर जाने वाला रास्ता खस्ता हालत में, चारों तरफ पड़े हैं बड़े-बड़े पत्थर

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चम्बा मुख्यालय के साथ लगती राजपुर पंचायत के फोलगत गांव के लिए बना शमशान घाट के रास्ते की हालात पूरी तरह से खस्ता बनी हुई है। यह रास्ता जगह-जगह से टूटने के बाद हर जगह पर बड़े-बड़े पत्थर होने से ग्रामीण लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं इस रास्ते से किसी मृतक को श्मशानघाट तक ले जाने में बहुत कठिनाई होती है क्योंकि इस रास्ते में झाड़ियों का सामना सबसे पहले करना पड़ता हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके गांव के लिए शमशान घाट के रास्ते की हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि गांव में कभी मौत होती है तो वह लोग खुद इस रास्ते को साफ करते हैं। पंचायत प्रतिनिधियों को कई बार इस रास्ते को बनाने के लिए कहा गया लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि बारिश में हालात और भी खराब हो जाते हैं। लोगों ने मांग की है कि इस रास्ते को पक्का किया जाए और पैदल चलने के लिए करीब 4 फुट का रास्ता होना चाहिए। साथ ही से चारों तरफ साफ सफाई होनी चाहिए ताकि शव यात्रा निकलते हैं तो उस समय लोगों को दिक्कत ना हो।

संवाददाता : शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें